3 बड़ी गलतियां जिनकी वजह से KKR को PBKS के खिलाफ मिली शर्मनाक हार

2025 IPL - Punjab Kings v Kolkata Knight Riders - Source: Getty
2025 IPL - Punjab Kings v Kolkata Knight Riders - Source: Getty

KKR Mistakes vs PBKS Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 31वां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। मुल्लांपुर में हुए इस मैच में पंजाब ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 16 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पहले खेलते हुए पंजाब की टीम 15.3 ओवरों में 111 रन पर ढेर हो गई। जवाबी पारी में केकेआर की टीम 15.1 ओवरों में 95 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पंजाब ने इस जीत के साथ आईपीएल में इतिहास रच दिया। केकेआर की टीम ने इस मैच में कई गलतियां की, जिसके चलते उसे पंजाब के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

Ad

इस आर्टिकल में हम उन 3 बड़ी गलतियों जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ की, जो उसपर भारी पड़ी।

Ad

3. टारगेट को आसान समझने की गलती

इस बात में कोई शक नहीं है कि 112 रन का टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था और कोलकाता की टीम ने इसे आसानी से चेज कर सकती थी। हालांकि, केकेआर के खिलाड़ियों ने इसे कुछ ज्यादा ही आसान लक्ष्य समझ लिया और शुरुआत से ही बल्लेबाजों ने लापरवाही से शॉट्स खेले और अपने विकेट खोते चले गए। कोलकाता के बल्लेबाज प्रति ओवर 5 रन भी बनाते, तो आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करने सकते थे।

2. अजिंक्य रहाणे का DRS ना लेना

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रन की उम्दा साझेदारी हुई और लग रहा था कि अब कोलकाता की टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी। लेकिन 62 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल LBW आउट कर दिया। रहाणे के DRS लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रिप्ले में साफ पता चला था कि गेंद विकेटों को मिस कर रही थी। रहाणे की ये लगती पूरी टीम पर भारी पड़ गई।

1. आंद्रे रसेल 14 वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल ना लेना

इस रन चेज के दौरान धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल से भी एक बड़ी गलती हुई। दरअसल, उनसे 14वें की आखिरी गेंद पर सिंगल ले स्ट्राइक अपने पास ना रखने की गलती की। चहल के इस ओवर में रसेल ने दो छक्के और 1 एक चौके की मदद से 16 रन बना लिए थे और वो आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर उनके स्ट्राइक अपने पास रखनी चाहिए थे, क्योंकि केकेआर के 8 विकेट पहले ही गिर गए थे। रसेल के ऐसा नहीं करने से वैभव अरोड़ा को 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह का सामना करना पड़ा और इस ओवर की आखिरी गेंद केकेआर का नौवां विकेट गिर गया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications