3 बड़े कारण क्यों आशुतोष शर्मा की जल्द होनी चाहिए भारतीय टी20 टीम में एंट्री 

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Photo Credit_iplt20.com)
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा (Photo Credit_iplt20.com)

Ashutosh Sharma Indian T20I Team: आईपीएल के 18वें एडिशन का सफर अब हर दिन के साथ आगे की तरफ अग्रसर है। जहां अभी गिनती के दिन हुए हैं और एक से एक राइजिंग स्टार नजर आ रहे हैं। इसमें सोमवार की रात दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने हैरतअंगेज प्रदर्शन कर हर किसी की जुबां पर अपना नाम बना लिया है। लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आशुतोष ने जबरदस्त पारी खेलकर जीत दिला।

Ad

इस होनहार बल्लेबाज ने टीम की डूबती नैया को पार लगाते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के जबड़े से जीत छीन ली और 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को अप्रत्याशित जीत दिला दी। इसके बाद अब इस युवा बल्लेबाज के टीम इंडिया में आने का मौका बन सकता है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 बड़े कारण क्यों आशुतोष शर्मा को भारत की टी20 टीम में जल्द मिलना चाहिए मौका।

3. टीम इंडिया के टी20 सेटअप में हार्ड हिटर की कमी पूरी

भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 फॉर्मेट के नजरिए से देखे तो कमाल की बल्लेबाजी है। जहां शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे खतरनाक फिनिशर मौजूद हैं। ये वो बल्लेबाज हैं जो तगड़ी हिटिंग करते हैं। इनके साथ ही अगर टीम में यहां मिडिल ऑर्डर में आशुतोष शर्मा जैसा बल्लेबाज मिल जाए तो क्या ही कहना। आशुतोष शर्मा कमाल की फॉर्म में हैं और वो मिडिल ऑर्डर में नंबर-7 या नंबर-8 पर आकर तहलका मचाने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में वो सेटअप में फिट हो सकते हैं।

2. मिडिल ऑर्डर में फॉर्म और निरंतरता

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया बहुत ही खतरनाक और संतुलित नजर आती है। जहां उनका शानदार सेटअप नजर आ रहा है टीम में बल्लेबाजी यूनिट में टॉप ऑर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर में भी कमाल के बल्लेबाज हैं। लेकिन अगर मिडिल ऑर्डर में ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो इन फॉर्म हो और साथ ही निरंतरता के साथ प्रदर्शन करें तो इसमें आशुतोष शर्मा का नाम फिट हो सकता है। ये वो खिलाड़ी है जो मिडिल ऑर्डर का भार अपने पर ले सकता है और टीम को उनकी निरंतरता का फायदा मिल सकता है।

Ad

1. एमएस धोनी जैसा फिनिशर रोल निभाने की क्षमता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक अलग ही अंदाज था। जो अपने आपको परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेते थे और कभी भी जरूरत के हिसाब से गियर बदल देते थे। आशुतोष शर्मा ने भी इस पारी में कुछ वैसा ही किया। जब दिल्ली कैपिटल्स के 65 के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए तो वो शुरुआत में संयम से खेल रहे थे लेकिन इसके बाद जैसे ही परिस्थिति बदली, अपनी बल्लेबाजी में गियर बदला और आखिरी में छक्के के साथ टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications