3 बड़े कारण क्यों डेवाल्ड ब्रेविस IPL 2025 में साबित हो सकते हैं CSK के लिए गेम चेंजर 

आईपीएल 2025 के बीच सीएसके में शामिल हुए डेवाल्ड ब्रेविस (Image Credist: SS X/@Chennai Super Kings)
एमएस धोनी के साथ डेवाल्ड ब्रेविस (Image Credist: SS X/@Chennai Super Kings)

Dewald Brevis Game-changer for CSK in IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके का सफर काफी निराशानजनक रहा है। सीएसके 7 मैचों में 5 हार और 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। अब मुंबई इंडियंस के पूर्व बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस सीएसके में शामिल हुए हैं। ब्रेविस को गुरजपनीत के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है। चेन्नई ने 2.2 करोड़ रुपये की प्राइस मनी में विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।

Ad

अब हम आपको इस आर्टिकल में तीन कारण बताने जा रहे हैं कि कैसे डेवाल्ड ब्रेविस चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा सीजन में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

3. बल्लेबाजी में गहराई

21 साल के युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने आईपीएल 2022 और 2024 के सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से हिस्सा लिया था। आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन साउथ अफ्रीका लीग में ब्रेविस ने बल्ले से दमखम दिखाया है। उन्होंने टी20 में 81 टी20 मुकाबलों में 26.27 की औसत और 144 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 1787 रन बनाए हैं। ब्रेविस इस फॉर्मेट में अब तक 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। सीजन में सीएसके की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आ रही है। अब ब्रेबिस के आने से सीएसके की बल्लेबाजी को मजबूती मिल सकती है।

Ad

2. मिडिल ऑर्डर को मजबूती

सीएसके के ओपनर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। शुरुआती मैचों में सीएसके के लिए राहुल त्रिपाठी और रचिन रवींद्र ने पारी का आगाज किया, लेकिन राहुल बल्ले से रन निकालने में फ्लॉप साबित हुए। इसके बाद सीएसके ने डेवोन कॉनवे को आजमाया। उन्होंने एक मैच में अर्धशतक जड़ा, लेकिन सीएसके को जिस शुरुआत की जरूरत थी वो नहीं मिल पाई। एलएसजी के खिलाफ पिछले मैच में सीएसके ने शेख रशीद को ओपनर के तौर पर मैदान पर उतारा, जिन्होंने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। अब संभावना है कि रुतुराज गायकवाड़ के सीजन से बाहर होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस नंबर 3 पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जिससे टीम को तेज शुरुआत में मदद मिल सकती है।

1. अतिरिक्त गेंदबाज का ऑप्शन

दांए हाथ के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस आमतौर पर बल्लेबाजी ही करते हैं, लेकिन टीम की जरूरत के अनुसार गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ब्रेविस के टीम में होने से लेग स्पिनर के तौर पर सीएसके के लिए अब एक अतिरिक्त ऑप्शन भी होगा। उन्होंने 81 टी20 मैचों की 24 पारियों में 21.27 की औसत और 7.43 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications