IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 3 बड़ी कमजोरी और 3 सबसे मजबूत पक्ष

Neeraj
PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

Strength and Weakness of RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन से ही ट्रॉफी की तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है। लीग के 18वें सीजन के लिए RCB ने जो टीम बनायी है उस पर भी काफी बातचीत हो रही है। RCB की टीम इस बार नए कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाली है। नए सीजन से पहले आइए जानते हैं RCB की टीम की तीन मजबूती और तीन कमजोरियां क्या होने वाली हैं।

Ad

IPL 2025 के लिए RCB की तीन कमजोरियां

1- स्पिनर की कमी

RCB की टीम में क्वालिटी स्पिनर की कमी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। क्रुणाल पांड्या पर टीम काफी अधिक निर्भर रहने वाली है। RCB ने अपनी टीम में केवल सुयश शर्मा को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में जगह दी है। हालांकि, उन्हें ये फैसला भारी पड़ सकता है।

2- भरोसेमंद फिनिशर की कमी

RCB ने लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड और जितेश शर्मा को फिनिशिंग की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि, ये तीनों ही बहुत अधिक भरोसेमंद फिनिशर नहीं हैं। IPL में डेविड को बहुत हाई रेट किया जाता रहा है, लेकिन अब तक उनके बल्ले से ऐसी पारियां नहीं निकली हैं कि उन्हें भरोसेमंद फिनिशर का टैग मिल पाए। लिविंगस्टोन भी अब तक IPL में प्रभावित नहीं कर सके हैं।

3- अनुभवी लीडर की कमी

नए सीजन से पहले RCB ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है। पिछले सीजन तक फाफ डू प्लेसी उनके कप्तान थे। पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी जरूर की है, लेकिन IPL जैसी लीग में कप्तानी उनके लिए नया चैलेंज होगा। अनुभवहीन कप्तान के साथ उतरना भी टीम की एक बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है।

Ad

IPL 2025 के लिए RCB की 3 मजबूतियां

1- मजबूत टॉप ऑर्डर

RCB के टॉप ऑर्डर में विराट कोहली मौजूद होंगे। इसके साथ ही फिल सॉल्ट और खुद कप्तान पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल जैसे कई ऐसे बल्लेबाज इस टीम के पास मौजूद हैं जो टॉप ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टी-20 क्रिकेट में टॉप ऑर्डर हर टीम के लिए बहुत अहम होता है। ऐसे में RCB ने यहां पर बहुत अच्छा काम किया है।

2- आक्रामक सोच वाले खिलाड़ियों की मौजूदगी

टी-20 क्रिकेट में अच्छा करने के लिए आपको अटैकिंग खेल दिखाना होता है। RCB की टीम में मौजूद अधिकतर खिलाड़ी बहुत आक्रामक सोच वाले ही हैं। इसका फायदा भी उन्हें निश्चित रूप से आने वाले सीजन में मिलेगा। RCB की टीम किसी भी परिस्थिति में अपने आक्रामक खेल से विपक्षी टीम को हैरान कर सकती है।

3- अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण

RCB की टीम में इस बार भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड के रूप में दो बेहतरीन इंटरनेशनल तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही टीम में कई और बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए लगभग हर सीजन आलोचना झेलने वाली RCB ने इस बात को लेकर बहुत बेहतरीन काम किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications