आईपीएल में हर खिलाड़ी खेलना चाहता है लेकिन कई बार इस लीग में कुछ खिलाड़ी निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस भी ले लेते हैं और अब इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम भी जुड़ गया है। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आगामी आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है और इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी।यह भी पढ़े: 3 गेंदबाज जिन्होंने 2020 में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च किये स्टेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं सभी को एक छोटा सा सन्देश देना चाहता हूँ कि मैं इस साल आरसीबी के लिए आईपीएल में उपलब्ध नहीं रहूंगा, मैं किसी और टीम के लिए भी खेलने की योजना नहीं बना रहा हूँ , बस उस दौरान मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूँ। इस बात को समझने के लिए आरसीबी का धन्यवाद। नहीं, मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं।"Cricket tweet 🏏Just a short message to let everyone know that I’ve made myself unavailable for RCB at this years IPL, I’m also not planning on playing for another team, just taking some time off during that period.Thank you to RCB for understanding.No I’m not retired. 🤙— Dale Steyn (@DaleSteyn62) January 2, 2021इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं , जो आईपीएल के आगामी सीजन में स्टेन की रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी की टीम से जुड़ सकते हैं। 3 गेंदबाद जो स्टेन की रिप्लेसमेंट के तौर पर आरसीबी में शामिल किये जा सकते हैं #3 काइले जैमिसन काइले जैमिसन लम्बे कद के तेज गेंदबाज काइले जैमिसन ने पिछले साल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए तीनों ही प्रारूपों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। जैमिसन ने तब से काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टेस्ट में वो लगातार विकेट चटका रहे हैं। हालाँकि इन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में अभी उतने मौके नहीं मिले हैं। जैमिसन ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं और 49 विकेट झटके हैं। इनका यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि इनमें टी20 क्रिकेट में भी अच्छा करने का हुनर है। स्टेन के जाने से आरसीबी की टीम के लिए यह गेंदबाज एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।