टी20 क्रिकेट में पारी का 20वां ओवर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। जब कोई टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसकी कोशिश इस ओवर में अधिक से अधिक रन बनाने की होती है। कई बार यह ओवर इतना प्रभाव डालता है कि इससे मैच का पूरा नतीजा ही प्रभावित हो जाता है। आईपीएल (IPL) में भी हमें कई बार देखने को मिला है कि बल्लेबाज 20वें ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम को दवाब में ला देता है। आईपीएल में भी बल्लेबाजों का वर्चस्व होता है और गेंदबाजों के लिए हर एक ओवर बहुत बड़ी चुनौती होता है।
आईपीएल का इस समय 14वां संस्करण खेला जा रहा है और इस सीजन भी बल्लेबाजों ने आखिरी के ओवर में ढेर सारे रन बनाये हैं। हालांकि इस बार चेन्नई के मैदान में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है लेकिन मुंबई में ढेर सारे रन बने हैं। आईपीएल में भी कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने पारी के 20वें ओवर में 30 से भी अधिक रन बनाये हैं और गेंदबाजों के आंकड़ों को खराब किया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने पारी के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन दिए हैं।
3 गेंदबाज जिन्होंने IPL में मैच के 20 वें ओवर में सबसे ज्यादा रन दिए हैं
#3 लुंगी एनगीडी (30) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2020

आईपीएल 2020 के चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने जोफ्रा आर्चर ने सीएसके के लुंगी एनगीडी के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए थे। पारी का आखिरी ओवर डालने आये एनगीडी को आर्चर ने पहली चार गेंदों पर 4 छक्के जड़े, जिसमें से दो गेंदे नो बॉल थी। इसके बाद एक वाइड और आखिरी की तीन गेंदों पर 3 रन आने से कुल 30 रन इस ओवर में आये।
#2 क्रिस जॉर्डन (30) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2020

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईपीएल में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले क्रिस जॉर्डन हैं। पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने पारी का 20वां ओवर डालने आये जॉर्डन की जमकर धुनाई की और रन बटोरे। स्टोइनिस ने इस मैच में 21 गेंदों में 53 रन की विस्फोटक पारी खेली। आखिरी ओवर डालने आये जॉर्डन ने इससे पहले 3 ओवर में 26 रन दिए थे।
जॉर्डन के ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद वाइड थी। इसके बाद स्टोइनिस ने लगातार 3 चौके लगाए और फिर एक छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर स्टोइनिस दो रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए लेकिन वह गेंद नो बॉल थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नॉर्टजे आखिरी गेंद पर 3 रन लिए। इस तरह जॉर्डन ने कुल 30 रन दिए।
#1 हर्षल पटेल (37) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2021

आईपीएल 2021 में आज खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रविंद्र जडेजा ने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल के ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी की। पारी का आखिरी ओवर डालने आये हर्षल पटेल की शुरू की चार गेंदों में 4 छक्के लगाए, जिसमे तीसरी गेंद नो बॉल थी। इसके बाद जडेजा ने चौथी गेंद पर दो रन लिए। हर्षल की पांचवी गेंद पर छक्का और आख़िरी गेंद पर चौका लगाकर जडेजा ने अपने बल्ले से 36 रन बटोरे। एक गेंद नो बॉल होने के कारण हर्षल ने इस ओवर में कुल 37 रन दिए। यह आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर है।