3 गेंदबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में झटके हैं 30 या उससे अधिक विकेट, एक भारतीय भी लिस्ट में शामिल 

IPL Qualifier - Chennai v Delhi - Source: Getty
IPL Qualifier - Chennai v Delhi - Source: Getty

IPL Unique Bowling Records: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। एक बार फिर से फैंस चौकों और छक्कों का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे। IPL के हर सीजन में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है और उम्मीद यही है कि इस बार भी वो परंपरा जारी रहेगी। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान कई गेंदबाज ऐसे रहते हैं, जिनके खिलाफ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहता है। इसी वजह से उन्हें कुछ गेंदबाजों के विरुद्ध संभलकर बल्लेबाजी करनी पड़ती है।

Ad

इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 30 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।

3. हर्षल पटेल

Ad

हर्षल पटेल इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जो लिस्ट में शामिल हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में आरसीबी के लिए खेलते हुए की थी और अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। हर्षल अब तक आईपीएल के 12 सीजन खेल चुके हैं। IPL 2021 हर्षल पटेल के लिए काफी खास रहा था। उस सीजन में उन्होंने आरसीबी का प्रतिनिध्त्व करते हुए 15 मैचों में 14.34 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान 5/27 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

2. कागिसो रबाडा

कागिसो रबाडा एक ऐसे विदेशी गेंदबाज हैं, जिनका आईपीएल में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। यही वजह है कि रबाडा इस मेगा लीग में सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने IPL 2020 में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से जमकर धमाल मचाया था। रबाडा ने 17 मैचों में 18.26 की औसत से 30 शिकार किए थे। इस दौरान 4/24 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

1. ड्वेन ब्रावो

IPL के एक सीजन में सबसे पहली बार 30 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा ड्वेन ब्रावो ने करके दिखाया था। ब्रावो की गिनती आज भी आईपीएल के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। वो गेंद और बल्ले से दोनों से टीम की जीत में अहम योगदान देते थे। IPL 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए ब्रावो ने 18 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका औसत 15.53 का रहा था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications