3 गेंदबाज जिन्होंने IPL में डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर, RCB के दिग्गज के नाम है खास रिकॉर्ड

Royal Challengers Bangalore Team Practice Session In Kolkata. - Source: Getty
भुवनेश्वर कुमार प्रैक्टिस सेशन के दौरान

Most Maidens in IPL History: टी20 फॉर्मेट...क्रिकेट का वो फॉर्मेट है जहां बल्लेबाजों का दबदबा माना जाता है। गेंदबाजों पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। यहां चौके-छक्कों की ही बात होती है और रनों का अंबार लगता है। टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाज के सामने गेंदबाज का कोई वजूद ही नहीं माना जाता है। गेंदबाज तो सिर्फ दर्शक बनकर चौके-छक्के झेलने वाला माना जाता है। ऐसे में अगर कोई गेंदबाज डॉट बॉल डाल दे तो इसे खास उपलब्धि माना जाता है।

Ad

टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन लीग आईपीएल में भी बल्लेबाजों का वर्चस्व रहा है। लेकिन यहां पर कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है। एक डॉट बॉल की वेल्यू बड़ी मानी जाती है तो वहीं अगर कोई गेंदबाज पूरा का पूरा ओवर मेडन डाल दे तो इसके क्या कहने। आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने मेडन ओवर डालने का कारनामा कई बार किया है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल में डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर।

3. ट्रेंट बोल्ट- 11 ओवर

न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वर्ल्ड क्रिकेट के शानदार गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इस कीवी गेंदबाज का आईपीएल में जबरदस्त जलवा रहा है। जहां उन्होंने विकेट का अंबार लगाया है। ट्रेंट बोल्ट 2015 में डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक 110 मैच खेल चुके हैं। मुंबई इंडियंस की जर्सी में इस बार खेल रहे बोल्ट इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 126 विकेट हासिल किए हैं। तो साथ ही वो 11 ओवर मेडन डाल चुके हैं।

2. प्रवीण कुमार- 14 ओवर

आईपीएल में कई बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का नाम किसी से छुपा नहीं है। इस टी20 लीग में प्रवीण कुमार का करियर 2008 से 2017 तक का रहा। इस दौरान वो कई टीमों का हिस्सा बने। उन्होंने इस लीग में गुजरात लॉयंस, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला है। वो इस दौरान 119 मैच खेले जिसमें उन्होंने 90 विकेट झटके तो साथ ही 14 मेडन ओवर डाले।

1. भुवनेश्वर कुमार- 14 ओवर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के बहुत पुराने खिलाड़ी हैं। भुवनेश्वर कुमार इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का हिस्सा बने हैं और वो कमाल की गेंदबाजी भी कर रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 14 ओवर मेडन डाले हैं। वो इस लीग में पुणे वॉरियर्स इंडिया, सनराइजर्स हैदराबाद और अब आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 181 मैच खेले हैं। जिसमें 187 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications