जब से आईपीएल की शुरुआत हुयी तब से तमाम देशी और विदेशी खिलाड़ियों का अपना हुनर दिखाकर अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का सुनहरा मंच मिला है। कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मंच का शानदार तरीके से इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है। आईपीएल में श्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ आप जब बेहतर खेलते हो तो इससे आपको अपने देश की टीम में भी खेलने का मौका मिलता है। भारत के लिए सबसे बड़े उदाहरण जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, टी नटराजन हैं। इस लीग के माध्यम से कई खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका भी मिला और उन्होंने बतौर कप्तान काफी कुछ सीखा।यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में नहीं चुना गयाआईपीएल में कप्तानी करना आसान काम नहीं होता है और हमने देखा है कि जाने कितने खिलाड़ियों ने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी या फिर उन्हें हटा दिया गया। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय के कई सफल कप्तान भी इस लीग में बतौर कप्तान सफल नहीं हुए। कई बार हमने देखा है कि खिलाड़ी को जब कप्तान बनाया जाता है तो उसकी बल्लेबाजी पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हुए, जिन्होंने इस अवसर को अपनी बल्लेबाजी में और जिम्मेदारी से प्रदर्शन करके भुनाया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं, जिनके प्रदर्शन में कप्तान बनने के बाद सुधार हुआ।3 भारतीय खिलाड़ी जिनके IPL प्रदर्शन में कप्तान बनने के बाद सुधार हुआ#3 केएल राहुलKL Rahul 132*Highest score by captain in IPLHighest score by Indian in IPLChampion stuff 🔥 pic.twitter.com/Pmx9Ib1KfA— Sachin Kumar Jha (@SachinBJP45) September 24, 2020भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 2013 में की थी और इसके बाद अगले दो सीजन उन्होंने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेले। हालांकि 2016 में एक बार फिर आरसीबी ने उन्हें खरीदा और टीम के साथ दो सीजन के बाद टीम ने उन्हें 2018 में रिलीज कर दिया। राहुल को पंजाब की टीम ने अपने साथ जोड़ा। इसके बाद राहुल ने दो सीजन शानदार प्रदर्शन किया, जिससे प्रभावित होकर उन्हें टीम की कमान सौंप दी गयी। 2020 आईपीएल में राहुल ने कप्तान बनने के बाद और बेहतर प्रदर्शन किया और वह 670 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।