3 केकेआर के खिलाड़ी जो IPL 2025 से पहले जबरदस्त फॉर्म में आ रहे हैं नजर, मचा सकते हैं तबाही

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (Photo Credit_Getty)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (Photo Credit_Getty)

KKR in-form players ahead of IPL 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच थमने के बाद भी क्रिकेट का रोमांच जारी रहेगा। जहां अब कुछ ही दिनों के बाद आईपीएल का खुमार चढ़ने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के 18वें एडिशन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। जिसके लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमें तैयार हैं। जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स भी कमर कस चुकी है।

Ad

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस बार कई नए खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरेगी। जहां उनकी टीम में अजिंक्य रहाणे कमाल संभालेंगे। इस टीम में कुछ पुराने खिलाड़ी हैं तो कुछ नए खिलाड़ियों के साथ कॉम्बिनेश बनाएंगे। केकेआर के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं। जो शानदार लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में वो अपनी बेहतरीन फॉर्म के साथ इस बार खेलने उतरेंगे। चलिए आपको बताते हैं वो 3 केकेआर खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 से पहले बढ़िया फॉर्म में दिख रहे हैं।

3.अजिंक्य रहाणे

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस बार कप्तानी का जिम्मा अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मिली है। इस खिलाड़ी को आईपीएल में खेलते हुए सालों हो चुके हैं और अब वो फिर से कप्तान के रूप में उतरेंगे। अजिंक्य रहाणे का इस वक्त बेहतरीन फॉर्म नजर आ रहा है। उन्होंने पिछले कुछ महीनो में भारत के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल किया था। जहां 9 मैच की 8 पारी में रहाणे के बल्ले से करीब 165 की स्ट्राइक रेट से 469 रन निकले थे।

2.हर्षित राणा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा अब एक ऐसा नाम बन चुके हैं जिसे फैंस जानने लगे हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से ही अपनी पहचान बनाने वाले हर्षित राणा पिछले काफी समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस लीग में केकेआर की टीम से 2024 के सीजन में हर्षित ने काफी विकेट निकाले थे। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू का मौका मिला और हाल के ही महीनो में उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में विकेट झटके हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म केकेआर के लिए काम कर सकती है।

1.वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में उतरने से पहले आत्मविश्वास से लबरेज है। क्योंकि इस टीम के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की इन दिनों तूती बोल रही है। भारतीय टीम के लिए वरुण काफी जबरदस्त लय में दिख रहे हैं और लगातार विकेट निकाल रहे हैं। टीम इंडिया के लिए पिछले साल बांग्लादेश सीरीज से ही लगातार वरुण की गेंदबाजी बल्लेबाजों को भारी पड़ रही है। वो इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और फिर इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में 14 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। जिसके बाद उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में 9 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications