Indian Players Flopped Badly half season of IPL 2025: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन का कारवां लगातार आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस सीजन एक के बाद एक रोचक मुकाबले हो रहे हैं और इस सीजन ने अपना लगभग आधा सफर पूरा कर लिया है। आईपीएल के इस सीजन में दुनियाभर के कई खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं।
इसमें कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो बहुत ही जबरदस्त रहा है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही निराश भी किया है। आईपीएल के इस सीजन में कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। इनमें से ही चलिए आपको बताते हैं वो 3 भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जो इस सीजन पूरी तरह से अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं।
3.रवींद्र जडेजा (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा इस टीम की बड़ी ताकत रहे हैं। रवींद्र जडेजा सालों से इस टीम का हिस्सा हैं और उन्हें इस बार रिटेन भी किया गया। लेकिन जडेजा ने अपने प्रदर्शन से टीम और फैंस को खूब निराश किया है। रवींद्र जडेजा अब तक बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह से फुस्स साबित हुए हैं। वो इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं। जिसमें वो गेंदबाजी में 4 विकेट निकाल सके हैं तो वहीं बल्लेबाजी से 92 रन बना सके हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
2. मोहम्मद शमी (SRH)
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बहुत ही उम्मीदों के साथ खरीदा। मोहम्मद शमी का बड़ा नाम रहा है। लेकिन उनका इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने अब तक तो पूरी तरह से निराश किया है। वो 7 मैचों में अब तक सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं। वो इसकी एवज में करीब 11 की इकॉनोमी से रन खर्च कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आधे सफर करे बाद शमी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
1. रोहित शर्मा (MI)
आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा का इस सीजन बहुत ही बुरा प्रदर्शन रहा है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीदें उनकी टीम को बहुत ज्यादा थीं। लेकिन उन्होंने बहुत निराश किया। रोहित शर्मा इस सीजन पूरी तरह से ऑफ कलर दिख रहे हैं। जहां वो अब तक 6 मैच की 6 पारी में 13.66 की साधारण औसत से सिर्फ 82 रन बना चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा को इस सीजन के सुपर फ्लॉप खिलाड़ी कहा जा सकता है।