Vaibhav Suryavanshi Breaks 3 Big Records : आईपीएल 2025 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपना डेब्यू किया। उन्होंने महज 14 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया। वैभव सूर्यवंशी ने इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वैभव सूर्यवंशी ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिसकी वजह से वो अब आंद्रे रसेल समेत कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी का जब आईपीएल ऑक्शन में चयन हुआ था तो उनको लेकर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी। संजू सैमसन के चोटिल होने की वजह से वैभव सूर्यवंशी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने आईपीएल में अपना डेब्यू किया। वैभव महज 20 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। वैभव सूर्यवंशी ने इसके साथ ही तीन बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
1.आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले प्रयास रे बर्मन के नाम यह रिकॉर्ड था जिन्होंने 16 साल और 157 दिन की उम्र में 2019 में डेब्यू किया था। हालांकि अब वैभव सूर्यवंशी ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
2.आईपीएल में छक्का लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल के इतिहास में छक्का लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया। सबसे कम उम्र में डेब्यू के साथ ही वो सबसे कम उम्र में छक्का लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
3.आईपीएल में छक्के से पारी की शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
वैभव सूर्यवंशी अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने आईपीएल करियर का आगाज छक्के के साथ किया है। इससे पहले आंद्रे रसेल समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अपने करियर का आगाज छक्के से कर चुके हैं।