3 मौके जब विराट कोहली की जबरदस्त पारी के बावजूद IPL में RCB को करना पड़ा हार का सामना 

Neeraj
PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

RCB lost matches after Virat Kohli hundred: विराट कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो केवल एक ही फ्रेंचाइजी के लिए लगातार IPL खेल रहे हैं। पहले सीजन में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोहली को साइन किया था और अब वह इस फ्रेंचाइजी के लिए 18वां सीजन खेलने को तैयार हैं। कोहली इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि इसके बावजूद वह एक भी बार RCB को चैंपियन नहीं बना पाए हैं। कोहली ने RCB के लिए खेलते हुए इस लीग में सबसे अधिक आठ शतक लगाए हैं। RCB ने 11 मार्च को ही पहली बार कोहली को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। यह तारीख RCB और कोहली दोनों के लिए यादगार होगी। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं कोहली द्वारा खेली गई उन तीन जबरदस्त पारियों पर जिनमें उनकी टीम को हार मिली है।

Ad

#3 बनाम गुजरात लॉयंस (100*)

पारी की शुरुआत में ही शेन वॉटसन का विकेट गिर जाने के बावजूद कोहली ने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने 63 गेंद में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी जो IPL में उनका पहला शतक भी था। हालांकि RCB की टीम उनके शतक के बावजूद केवल 180 के स्कोर तक पहुंच सकी थी। इसी मैच में केएल राहुल ने भी अर्धशतक लगाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने दिनेश कार्तिक के नाबाद अर्धशतक से छह विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में ड्वेन स्मिथ ने 21 गेंदों में 32 और ब्रेंडन मैकुलम ने 24 गेंदों में 42 रनों का योगदान दिया था।

#2 बनाम गुजरात टाइटंस (101*)

2023 सीजन में RCB प्लेऑफ में जाने की कोशिश में लगी थी और उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच जीतना अनिवार्य था। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने कोहली की 61 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी के दम पर 197 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने शुभमन गिल के 52 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी की बदौलत पांच गेंद और छह विकेट शेष रहते ही मैच जीत लिया था।

#1 बनाम राजस्थान रॉयल्स (113*)

पिछले सीजन RCB ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अवे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए थे। इस मैच में भी कोहली ने नाबाद शतक लगाया था। उन्होंने 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली थी जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने पांच गेंद और छह विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की थी। जोस बटलर ने 58 गेंदों में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने 42 गेंदों में 69 रनों की जोरदार पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications