IPL 2024 में शुरूआती दो सप्ताह में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं और आज 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में अभी तक तीन मुकाबले खेले है और दो में जीत दर्ज की है। उसके 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीं, पंजाब किंग्स ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन इसके बाद उसे अपने दोनों मुकाबलों में हार मिली। पंजाब की टीम अंक तालिका में 2 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। View this post on Instagram Instagram Postअहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है, ऐसे में इस मुकाबले में रनों की बारिश की उम्मीद की जा सकती है। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के पास जबरदस्त खिलाड़ी हैं और उनमें से कुछ के पास आज बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने का मौका होगा, जिनका जिक्र हम करने जा रहे हैं।#3 डेविड मिलर के पास T20 फॉर्मेट में 450 छक्के लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने का मौका View this post on Instagram Instagram Postबाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर को सीमित ओवरों के सबसे आक्रामक मध्यक्रम के बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस की सफलता के पीछे बड़ी वजह रहे हैं। मौजूदा समय में उनका फॉर्म भी काफी अच्छा है और अपनी टीम के पिछले मुकाबले में 27 गेंदों में 44 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली थी। मिलर के नाम T20 फॉर्मेट में 447 छक्के दर्ज हैं और अगर आज वह तीन छक्के लगा देते हैं, तो फिर 450 छक्के लगाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन जायेंगे।#2 राशिद खान के पास गुजरात टाइटंस के लिए 50 विकेट के आंकड़े को सबसे पहले हासिल करने का मौकाराशिद खान ने गुजरात टाइटंस के लिए काफी सफलता हासिल की है अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को T20 का माहिर गेंदबाज माना जाता है और उन्होंने अपनी प्रतिभा का दुनिया भर की लीग में लोहा मनवाया है। इस गेंदबाज ने अपने करियर की शुरुआत आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए की थी 2022 के सीजन से पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने और टीम के लिए प्रमुख गेंदबाजों में एक बनकर उभरे। राशिद ने 2022 की विजेता टीम के लिए अभी तक 49 विकेट झटके हैं और पंजाब किंग्स के खिलाफ एक विकेट लेते ही गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जायेंगे।#1 शिखर धवन के पास विराट कोहली की बराबरी का मौकाशिखर धवन अच्छी फॉर्म में हैं आईपीएल में शिखर धवन का नाम उन बल्लेबाजों में शुमार है, जिन्होंने निरंतर रूप से बल्ले से रन बनाये हैं। वह लीग में 6 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब का हिस्सा हैं। शिखर के पास गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी का मौका होगा। कोहली के नाम 52 अर्धशतक हैं और धवन के 51 अर्धशतक हैं।