IPL 2025 : 3 बड़ी गलती जो मुंबई इंडियंस को KKR के खिलाफ मुकाबले में नहीं करनी चाहिए, भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

2025 IPL - Gujarat Titans v Mumbai Indians - Source: Getty
मुंबई इंडियंस को इन गलतियों से बचना होगा

MI should avoid these Mistakes Against KKR : मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में आज मुकाबला खेलने जा रही है। मुंबई के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पहले चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और फिर अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में इस वक्त सबसे निचले स्थान पर है। हार्दिक पांड्या पहले मैच में स्लो ओवर रेट बैन के कारण बाहर थे और दूसरे मैच में पांड्या ने टीम की कमान संभाली और फिर वही गलती दोहराई।

Ad

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर काफी दबाव होगा, लेकिन कुछ गलतियां हैं, जिनसे मुंबई इंडियंस की टीम को बचना होगा। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।

3.बहुत दबाब में खेलना

पहले दो मैचों में हार के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर टीम को पहली जीत दिलाने का जिम्मा होगा, जिसके चलते खिलाड़ी काफी दबाव में खेल सकते हैं। अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती है तो एमआई के बल्लेबाजों को शुरू से ही अटैकिंग अप्रोच अपनाकर खेलना होगा। एमआई को बिना डरे हुए हर गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने होंगे। अगर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी शुरू से ही दबाव में खेलेंगे तो टीम के लिए पावरप्ले में भी रन नहीं आ सकेंगे और इन दिनों आईपीएल में पावरप्ले ही मैच का रिजल्ट डिसाइड कर रहा है।

Ad

2.प्लेइंग इलेवन का सही चुनाव

हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा गेंदबाज विग्रेश पुथुर को दूसरे मैच में टीम से बाहर बैठा दिया, जिसके चलते गुजरात टाइटंस ने मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में जमकर रन बनाए। मुंबई के गेंदबाज विकेट निकालने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। साथ ही विल जैक्स की जगह मुजीब उर रहमान को खिलाना भी मुंबई के लिए महंगा साबित हुआ, जो सिर्फ एक विकेट निकालने में सफल हुए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज रन बनाने में भी सफल नहीं हो पा रहा है। हार्दिक पांड्या के लिए सही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखना काफी अहम होगा।

1.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, जहां बल्लेबाज बड़े शार्ट्स के साथ अहम पारी खेलते हुए नजर आते हैं। पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। हार्दिक पांड्या को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहिए। रोहित शर्मा और रियान रिकेल्टन को टीम को अच्छी शुरुआत देने की जरूरत होगी। पिच पर ओस के कारण चेज करने वाली टीम ने यहां ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से 6 चेज करने वाली और 5 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications