IPL की सबसे सफल टीमों की लिस्ट में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है क्योंकि इन दोनों ने क्रमश: 5 और 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है। इन दोनों टीमों के बाद अगर किसी का नंबर आता है तो वो है शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स।
आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आईपीएल 2022 तक में केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है और इसलिए वो इंडियन प्रीमियर लीग की तीसरी सबसे सफल टीम है।
केकेआर की इस सफलता के पीछे उनके कप्तान, बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर्स सभी का खास योगदान रहा है लेकिन अगर किसी का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा है तो वो हैं उनके विदेशी गेंदबाज। आइए हम आपको केकेआर के उन 3 विदेशी गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
3 विदेशी गेंदबाज जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए
#3 आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) - 17 विकेट - 2022

इस लिस्ट में तीसरा नाम वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल का है। आंद्रे रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2022 में 17 विकेट चटकाए। इस सीजन में रसेल ने 14 मैचों में 16.35 की औसत और 9.86 की इकोनॉमी रेट से कुल 17 विकेट लिए थे। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट लेने का है।
#2 क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) - 17 विकेट - 2017

आईपीएल 2017 में इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया था। उन्होंने 13 मैचों में 22.70 की औसत और 8.77 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए थे। उस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था। इस वजह से क्रिस वोक्स केकेआर के लिए किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं।
#1 सुनील नारेन (वेस्टइंडीज) - 24 विकेट - 2012

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारेन इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। सुनील नारेन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2012 यानी कि अपने डेब्यू सीजन में 24 विकेट लिए थे। उस सीजन में सुनील ने 15 मैचों में 13.50 की औसत और सिर्फ 5.47 की इकोनॉमी रेट से विकेट चटकाए थे। इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर पांच विकेट लेना रहा। यही वो सीजन था, जब कोलकाता की टीम ने पहली बार आईपीएल खिताब जीता था। ऐसे में सुनील नारेन केकेआर के लिए किसी एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।