3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2019 में कर सकते हैं धमाकेदार वापसी

Image result for del steyn ipl

दुनिया में सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल के 12वें संस्करण की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन क्रिकेट प्रशंसक अपनी पसंदीदा टीम में शामिल होने वाले नए चेहरों के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।

Ad

ग़ौरतलब है कि आईपीएल नीलामी अगले महीने दिसंबर में होने जा रही है और आईपीएल सीज़न 2019 विश्वकप शुरू होने से लगभग तीन हफ्ते पहले समाप्त होगा। इसलिए इस बार आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो कुछ मैच खेलकर विश्व कप की तैयारी के लिए आराम करना चाहेंगे, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जिन्होंने पिछले सीज़न में इस टूर्नामेंट में शिरकत नहीं की थी लेकिन अगले सीज़न में अपनी टीमों के लिए आईपीएल खेल सकते हैं।

तो आइये ऐसे 3 खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें जो आगामी आईपीएल में वापसी कर सकते हैं:

#1. हनुमा विहारी

लगातार तीन आईपीएल सत्रों में बाहर रहने के बाद भारत के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ हनुमा विहारी आगामी आईपीएल सीज़न में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज़ किया और बल्लेबाज़ी कौशल और तकनीक से सबको प्रभावित किया था।

Ad

अपने डेब्यू टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विहारी ने सीमित ओवर प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। इंडिया ए के लिए खेलते हुए 25 वर्षीय बल्लेबाज़ ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ तीन मैचों में 253 रन बनाए थे। इन आंकड़ों में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज़्यादा का रहा।

आईपीएल में उन्होंने अभी तक दो सीज़न खेले हैं और आखिरी बार वह आईपीएल 2015 में सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। लेकिन इस सीज़न में उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 39 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा। लेकिन पिछले एक साल से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और इसमें कोई शक नहीं कि युवा खिलाड़ी अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी में सभी टीमों के चहेते होंगे।

#2. डेविड वॉर्नर

Related image

दुनिया में खेली जाने वाली सभी टी-20 लीग्स में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर की माँग सबसे ज़्यादा है। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए पांच सत्रों में खेलने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज को 2014 में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलने का मौका मिला और आईपीएल सीज़न 2016 में वार्नर ने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को ख़िताब जिताया। वॉर्नर ने आईपीएल में 40 से अधिक की औसत और लगभग 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

Ad

हालांकि, आईपीएल 2018 की शुरुआत से ठीक पहले उन्हें गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था जिसकी वजह से वह यह सीज़न नहीं खेल पाए थे।

लेकिन वॉर्नर का प्रतिबंध आईपीएल 2019 के शुरू होने से पहले खत्म हो जायेगा और उम्मीद है कि वह सनराइज़र्स के लिए खेलेंगे। फिलहाल टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के टीम में ना होने की सूरत में एसआरएच वॉर्नर की टीम में वापसी से खुश होंगे। हालांकि वॉर्नर को टीम की कप्तानी नहीं दी जा सकती और कीवी खिलाड़ी केन विलियमसन ही टीम का नेतृत्व करेंगे।

#3. डेल स्टेन

Image result for del steyn ipl

जब दक्षिण अफ्रीका के तेज़ डेल स्टेन का नाम पिछले साल की आईपीएल नीलामी में आया तो किसी भी टीम ने उनको खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह काफी हैरानीजनक बात थी कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार स्टेन को कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने 2016 में अपना आखिरी आईपीएल खेला और इसमें उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन अपने पूरे आईपीएल करियर में स्टेन ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।

Ad

आईपीएल के नौ सीज़न खेल चुके स्पीडस्टर ने 90 मैचों में 25.06 की औसत के साथ 92 विकेट हासिल किये हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने के बावजूद उन्होंने सिर्फ 6.72 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं।

लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि स्टेन पिछले कुछ सालों से चोटों और खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और कभी-कभी ऐसा लगता है कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। लेकिन हाल ही में चोटों से उबर कर उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के 3 मैचों में 7 विकेट लेकर अपनी धमाकेदार वापसी की है। ऐसे में, इस बात की पूरी संभावना है कि वह आईपीएल 2019 में ज़ोरदार वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications