IPL 2025 : 3 खिलाड़ी जो PBKS vs RCB मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Image credits: IPLt20)
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Image credits: IPLt20)

Most Runs Prediction PBKS vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन अच्छा रहा है। दूसरी तरफ आरसीबी के खिलाड़ी भी इस सीजन में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन घरेलू मैदान पर टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ने घरेलू मैदान पर अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच पिछला मुकाबला चिन्नास्वामी में हुआ, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से प्लेयर आज के मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

Ad

3.नेहल वढेरा

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा ने इस सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब की टीम मुश्किलों में थी तो नेहल ने 19 गेंदों पर 173.68 की स्ट्राइक रेट से तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। वढेरा ने अब तक छह मैचों में 46 की औसत और 149.59 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में वढेरा ने टीम अपना अहम योगदान दिया है। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपना शानदार प्रदर्शन को बेकरार होंगे। आज आरसीबी के खिलाफ एक बार फिर नेहल के बल्ले से रनों की बरसात हो सकती है।

Ad

2.विराट कोहली

विराट कोहली इस सीजन में आरसीबी के लिए घरेलू मैदान पर एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। वह शुक्रवार को पीबीकेएस के खिलाफ सिर्फ एक रन बना पाए। हालांकि, उन्होंने घर से बाहर के मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। कोहली इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सात मैचों में 49.80 की औसत और 141.47 की स्ट्राइक-रेट से 249 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक बनाए हैं और ये सभी घर से बाहर होने वाले मैचों में आए हैं। अब आरसीबी पंजाब से अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेंगी, जिसमें विराट कोहली का बल्ला अपनी गरज की छाप छोड़ना चाहेगा।

1.श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में अच्छा फॉर्म में हैं। हालांकि पिछले मैच में रन बनाने में विफल रहे। उन्होंने 10 गेंदों पर सिर्फ सात रन बनाए। सीजन में सात मैचों में 51.40 की औसत और 194.69 की स्ट्राइक-रेट से श्रेयस ने 257 रन बनाए हैं। श्रेयस ने तीन अर्धशतक लगाए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व किया है और बल्ले से भी आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है। पंजाब ने अपने पिछले दो मैच जीते हैं और वे अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ अपनी जीत को जारी रखना चाहेंगे। श्रेयस इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications