Most Runs Prediction RR vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज शाम को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में मुंह की खानी पड़ी थी। अब टीम की नजरें मैच में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में वापसी करने पर होंगी। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स को भी अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। अब एलएसजी मैच में जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में वापसी करने को बेकरार होगी। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कौन-से खिलाड़ी इस मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3.एडेन मार्करम
एलएसजी के बल्लेबाज एडेन मार्करम आईपीएल के इस सीजन में अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। मार्करम ने सात मैचों में 29.71 की औसत और 150.72 के स्ट्राइक-रेट से दो अर्धशतकों के साथ 208 रन बनाए हैं। एक तरफ जहां निकोलस पूरन और मिचेल मार्श इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं मार्करम भी अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं। हालांकि, पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मार्करम बल्ले से अपना क्लास नहीं दिखा सके और 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
2.नितीश राणा
नितीश राणा के लिए आईपीएल 2025 का सफर ठीक-ठाक रहा है। अलग-अलग नंबर पर आरआर के लिए इस सीजन में बल्लेबाजी करते हुए नितीश ने 28 की औसत और 182.60 के स्ट्राइक रेट से 7 मैचों में 168 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी आए हैं। चेन्नई के खिलाफ नितीश ने अपने बल्ले से शानदार क्लास दिखाते हुए 36 गेंदों मे 81 रन की अहम पारी खेली थी। पिछले मैच में नितीश ने दिल्ली के खिलाफ भी 28 गेंदों में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि टीम हार गई। यशस्वी और शिमरोन हेटमायर ने भी टीम के लिए बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन नितीश के बल्ले से बेहतर स्ट्राइक रेट के चलते ज्यादा रन आए हैं।
1.निकोलस पूरन
एलएसजी के बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पूरन ने बल्ले से अपना कहर बरपाते हुए सात मैचों में 59.50 की औसत और 208.77 की स्ट्राइक-रेट से 357 रन बनाए हैं। पूरन ने आईपीएल के छह मैचों में अब तक अपने बल्ले से चार अर्धशतक जड़े हैं। बनाए हैं। हालांकि चेन्नई के खिलाफ उनके बल्ले से भी रन नहीं आए और वह 8 रन बनाकर अंशुल कंबोज का शिकार बने। पूरन के इस प्रदर्शन के दम पर एलएसजी ने कई मैच अपनी झोली में डाले हैं। अब आज पूरन का प्रदर्शन देखना काफी दिलचस्प होगा।