IPL 2025 : 3 खिलाड़ी जो LSG vs DC मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

2025 IPL - Delhi Capitals v Rajasthan Royals - Source: Getty
2025 IPL - Delhi Capitals v Rajasthan Royals - Source: Getty

Most Runs Prediction LSG vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मैचों का सिलसिला लगातार जारी है। 22 अप्रैल, मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स को पिछले मैच में जीटी के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो दूसरी तरफ एलएसजी ने पिछले मैच में जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें इस मैच में जीत के लिए बेकरार होंगी।

Ad

फैंस भी दिल्ली और राजस्थान की इस टक्कर को लेकर काफी उत्साहित हैं। अक्षर की टीम इस मैच में एक बार फिर जीत दर्ज करना चाहेगी। तो एलएसजी जीत के अभियान को जारी रखते हुए पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर जाने की कोशिश करेगी।

चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं LSG vs DC मैच में कौन-से खिलाड़ी इस मैच में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।

3.एडेन मार्करम

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने आईपीएल सीजन 18 में एलएसजी के लिए बल्ले से अहम रोल निभाया है। मार्करम ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेली और सीजन में उनका बेहतरीन प्रदर्शन भी है। दांए हाथ के बल्लेबाज ने 45 गेंदों में 146.67 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। एलएसजी के लिए 8 मैचों में मार्करम ने 34.25 की औसत और 149.72 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं। इसमे तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Ad

2.केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे और 2024 में राहुल एलएसजी के कप्तान थे। अब आज के मैच में राहुल के बल्ले से रनों की बरसात हो सकती है। हालांकि पिछले दो मैचों में राहुल के बल्ले से रन नहीं आए हैं। राहुल एलएसजी के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम की परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं। राहुल का प्रदर्शन आज काफी अहम होगा। अब तक 6 मैचों में राहुल ने 53.20 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

1.निकोलस पूरन

एलएसजी के बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पूरन ने बल्ले से अपना कहर बरपाते हुए आठ मैचों में 52.57 की औसत और 205.58 की स्ट्राइक-रेट से 368 रन बनाए हैं। पूरन ने आईपीएल के आठ मैचों में अब तक चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। हालांकि चेन्नई और गुजरात के खिलाफ पिछले दो मैचों में उनके बल्ले से भी रन नहीं आए हैं। पूरन के इस प्रदर्शन के दम पर एलएसजी को कई मैचों में जीत मिली है। अब आज पूरन का प्रदर्शन देखना काफी दिलचस्प होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications