Most Wickets Prediction LSG vs DC IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देश-दुनिया के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल में आज लीग स्टेज का 40वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। एक तरफ जहां दिल्ली इस मैच में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में टॉप पर वापसी करना चाहेगी तो वहीं, लखनऊ भी अपने जीत के अभियान को जारी रखना चाहेगी।चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं LSG vs DC मैच में तीन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी।3.दिग्वेश राठीदिग्वेश राठी ने एलएसजी के लिए गेंदबाजी करते हुए अपने पहले आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। उन्होंने 8 मैचों में 26.44 की औसत और 7.43 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह अपनी गेंद से विकेट लेने में असफल रहे। 4 ओवर में 30 रन देकर असफल रहे। दिग्वेश अपने घर पर अपनी विकेट लेने की काबिलियत से सबकी नजरों में आ चुके हैं।2.मिचेल स्टार्कऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस साल अपनी प्रदर्शन से हर-तरफ वाहवाही लूटी है। स्टार्क ने 7 मैचों में 26.70 की औसत और 10.68 की इकॉनमी रेट से 10 शिकार किए हैं। हालांकि पिछले मैच में मिचेल स्टार्क काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 3.2 स्पेल के 49 रन दिए। उन्हें कोई विकेट मिला। स्टार्क ने सुपर ओवर में आरआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और दिल्ली को मैच जीता दिया। आज स्टार्क अपनी घातक गेंदबाजी से लखनऊ के बल्लेबाजों के होश उड़ा सकते हैं।1.कुलदीप यादवदिल्ली कैपिटल्स के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार लय में हैं। 14.58 की औसत और सिर्फ 6.25 की इकॉनमी रेट से सात मैचों में 12 विकेट लेकर वह दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पिछले मैच में कुलदीप को साई सुदर्शन के रूप में सिर्फ एक ही विकेट मिला, लेकिन अपने चार ओवरों में उन्होंने सिर्फ़ 30 रन दिए थे। लखनऊ में पिच को देखते हुए कुलदीप दिल्ली के लिए गेंद से अहम भूमिका निभा सकते हैं।