3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्हें अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर मिला भारतीय टीम में मौका

हार्दिक पंड्या

विश्व की सबसे मशहूर टी20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां संस्करण मार्च 23 से शुरू होगा। अपने अब तक के 12 सीजन में आईपीएल ने एक काफी अच्छा प्रशंसक आधार इकठा किया है, जिसे कोई भी लीग हासिल नहीं कर पाई है।

Ad

आईपीएल ने बहुत सारे खिलाड़िओं को अपना प्रदर्शन दिखाने का एक शानदार मंच दिया है, और इस मंच पर बहुत सारे खिलाड़िओं ने अपने प्रदर्शन के दम पे भारतीय टीम में जगह बनाई है। आज हम आईपीएल में खेलने वाले ऐसे तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई और क्रिकेट के उचत्तम स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया।

#3 अम्बाती रायुडू

अम्बाती रायुडू

दाएं हाथ के भारतीय मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ अम्बाती रायुडू ने अपना आईपीएल डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए साल 2010 में किया था। अम्बाती रायुडू ने मुंबई के लिए 114 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 2418 रन बनाए।

Ad

अपने आईपीएल प्रदर्शन के चलते उन्होंने साल 2013 में भारतीय वनडे टीम में चुना गया था, लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने साधारण प्रदर्शन के चलते वह कुछ ख़ासा कमाल करने में असफल रहे और टीम में अपनी जगह पूर्ण तरीके से पुख्ता नहीं कर पाए।

लेकिन साल 2018 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाया और चेन्नई के लिए ताबतोड़ प्रदर्शन करके रायुडू ने भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई। साल 2018 के आईपीएल सीजन में अम्बाती रायुडू ने चेन्नई के लिए 16 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 43 की औसत और 149.75 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए। रायुडू ने इस साल आईपीएल में 3 अर्दशतक और 1 शतक लगाया, और 87 बॉउंड्री मारीं।

अगर बात अम्बाती रायुडू के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 50 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 47 की औसत और 79 के स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए हैं। अम्बाती के नाम भारत के लिए 3 वनडे शतक और 10 अर्धशतक भी हैं।

अम्बाती 6 बार भारतीय टी20 टीम का हिस्सा भी रहे हैं, लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में कुछ ख़ासा कमाल करने में असफल रहे हैं। अपने अंतराष्टीय टी20 करियर में अम्बाती ने 84 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 42 रन बनाए हैं, जो उनके आक्रामक खेल की शैली से बिलकुल उलट है।

#2 युजवेंद्र चहल

विकेट लेने के बाद ख़ुशी ज़ाहिर करते युजवेंद्र चहल

दाएं हाथ के भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए किया थे, लेकिन साल 2014 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बने, जहाँ उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली।

Ad

युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर में 70 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 23.56 की औसत और 7.77 की इकॉनमी के साथ 82 विकेटें अपने नाम की। आईपीएल में चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट है, जो उन्होंने साल 2017 में पंजाब के खिलाफ लिए थे।

युजवेंद्र चहल ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण साल 2016 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया था , और अब तक के अपने अंतराष्ट्रीय वनडे और टी20 करियर में युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 41 और 31 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 72 और 46 विकेटें झटकी।

#1 हार्दिक पंड्या

शानदार पारी खेलने के बाद आउट होकर पवेलियन जाते हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था, और अपने पहले ही सीजन में अपने आलराउंड प्रदर्शन के चलते यह खिलाड़ी भारतीय टीम में साल 2016 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।

Ad

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 23.78 की औसत और 138.76 के स्ट्राइक रेट से 666 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और 32.76 की औसत और 9.01 की इकॉनमी से 28 विकेट ली।

अंतरष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 94 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 3198 रन बनाए हैं और 97 विकेटें अपने नाम की हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े पड़ाव पे हार्दिक पंड्या ने 1 शतक और 8 अर्धशतक बनाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications