3 Players Will be Missed In IPL 2025 : आईपीएल 2025 जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही फैंस का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है। हर कोई आईपीएल के आगाज होने का इंतजार कर रहा है। 22 मार्च से इस सीजन का आगाज हो जाएगा और पहले ही दिन दो जबरदस्त टीमें एक्शन में नजर आने वाली हैं। आईपीएल में इस बार कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे लेकिन कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जो इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी कमी काफी ज्यादा खल सकती है।हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनकी कमी आईपीएल 2025 के दौरान काफी खल सकती है।3.पियूष चावलापियूष चावला आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। वो उन खिलाड़ियों में से हैं जो पहले ही सीजन से ही आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 192 मुकाबले खेले और इस दौरान 192 विकेट चटकाए। पिछले सीजन पियूष चावला मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे। हालांकि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान चावला को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। इसी वजह से अब वो आईपीएल 2025 में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। इतने बड़े खिलाड़ी की कमी निश्चित तौर पर खलने वाली है।2.केन विलियमसनकेन विलियमसन दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल में भी उन्होंने काफी ज्यादा योगदान दिया है। केन विलियमसन ने आईपीएल 2015 में अपना डेब्यू किया था और पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी बार खेला था। विलियमसन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 79 मैच खेले और इस दौरान 2128 रन बनाए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी भी की थी और आईपीएल 2019 में टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था।1.डेविड वॉर्नरडेविड वॉर्नर आईपीएल के टाइटल विनिंग कप्तान हैं। उन्होंने साल 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को टाइटल जिताया था। उस सीजन उन्होंने बल्ले से भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। हालांकि धीरे-धीरे डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन में गिरावट आती गई और अब हाल यह है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिला। वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर में 6 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और निश्चित तौर पर उनकी कमी इस बार काफी ज्यादा खलने वाली है।