IPL 2025: 3 कारण क्यों वियान मुल्डर को साइन करके सनराइजर्स हैदराबाद ने कर दी बड़ी गलती

Neeraj
Leicestershire Foxes v Hampshire - Metro Bank One Day Cup Final - Source: Getty
Leicestershire Foxes v Hampshire - Metro Bank One Day Cup Final - Source: Getty

Why SRH signing Wiaan Mulder wrong move: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन की उपविजेता रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ब्राइडन कार्स चोट के कारण IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर वियान मुल्डर को साइन किया गया है। 27 साल के मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 11 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। SRH ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा तो बना लिया है लेकिन यह एक गलत फैसला साबित हो सकता है। आइए जानते हैं वो तीन कारण जो बताते हैं क्यों मुल्डर को साइन करना SRH का गलत फैसला है।

Ad

#3 हालिया SA20 लीग में खराब प्रदर्शन

इस साल के शुरूआत में खेले गए SA20 लीग के तीसरे सीजन में मुल्डर का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए 10 मैचों में उनके बल्ले से केवल 145 रन ही निकले थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 120 से कम का रहा था। गेंदबाजी में उन्हें इन 10 मैचों में केवल एक ही विकेट मिल सका। ये खराब प्रदर्शन दिखाता है पता है कि वह एक आदर्श ऑलराउंडर नहीं हैं।

#2 बहुत कम इंटरनेशनल अनुभव

IPL में जिस तरह की प्रतिस्पर्धा होती है वह इंटरनेशनल लेवल के टक्कर की रहती है। कई बार तो IPL के मैच इंटरनेशनल मैचों से भी रोमांचक हो जाते हैं। जिन खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल लेवल का अनुभव होता है वे IPL के दबाव को आसानी से झेल जाते हैं। मुल्डर के पास केवल 11 टी-20 इंटरनेशनल मैचों का ही अनुभव है जो उन्हें दबाव वाली परिस्थितियों में मुश्किल में डाल सकता है।

#1 प्लेइंग इलेवन में लगातार फिट कर पाना मुश्किल

SRH की टीम को देखते हुए कार्स के लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी उम्मीद थी। कप्तान पैट कमिंस के अलावा टीम में इशान मलिंगा ही विदेशी तेज गेंदबाज हैं। मलिंगा के पास बहुत अधिक अनुभव नहीं है तो उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना टीम के लिए रिस्क का काम हो सकता है।

मुल्डर को लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल करना टीम के लिए काफी मुश्किल काम होगा। वह गेंदबाजी या बल्लेबाजी में से किसी भी विभाग में अकेले उतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं ले पाएंगे जिसकी टीम को जरूरत होगी। हालांकि, मुल्डर कुछ अटैकिंग शॉट्स जरूर लगाते हैं लेकिन SRH को गेंदबाजी मजबूत करने की जरूरत है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications