आईपीएल के 12वें सीजन की शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है और सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर रखी है। तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस भी काफी जोरों से अभ्यास कर रही है। पिछले सीजन में मुंबई का प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा था, इसलिए टीम मौजूदा सीजन में अच्छा करना चाहेगी।इस सिलसिले में मुंबई ने युवराज सिंह को नीलामी में खरीदा था। हालांकि टीम के बैलेंस को देखते हुए ऐसे लग रहा है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को शुरुआती प्लेइंग से बाहर ही बैठना पड़ सकता है। भले ही युवराज सिंह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है, लेकिन इसके बावजूद मुंबई को इस दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम से बाहर नहीं कर चाहिए।आइए नजर डालते हैं उन कारणों पर जो साबित करते हैं कि युवराज सिंह को शुरुआती प्लेइंग में मौका मिलना चाहिए:#3) मध्यक्रम में अनुभव की कमीमुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी वैसे तो काफी मजबूत है, लेकिन फिर भी टीम के मध्यक्रम में अनुभव की काफी कमी है, जिसका खामियाजा टीम को पिछले सीजन में प्ले ऑफ से पहले ही बाहर होकर चुकाना पड़ा था। रोहित शर्मा को मध्यक्रम में खेलना पड़ा, लेकिन वो टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं हुआ।भले ही मुंबई के पास सूर्याकुमार यादव और इशान किशन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन युवराज सिंह के मध्यक्रम में रहने टीम को काफी संतुलन मिलेगा और साथ ही टीम की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत होगी।युवी के बीच में रहने से रोहित शर्मा भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं और उनके ऊपर से दबाव भी कम होगा। इसके अलावा युवराज सिंह टीम को गेंदबाज के रूप में मदद कर सकते हैं।