Ben Duckett IPL 2025: मौजूदा समय में विश्व के तमाम क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांच को एन्जॉय कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के समापन के कुछ दिनों के बाद आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी, जिसे लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बार IPL 2025 में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल सकता है, जिनका प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा रहा है। ऐसे ही एक खिलाड़ी इंग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज बेन डकेट हैं।बता दें कि डकेट ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में 165 रन की जबरदस्त पारी खेली थी। भले ही उनकी पारी टीम के काम नहीं आई, लेकिन डकेट का नाम रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गया। अफगानिस्तान के विरुद्ध हुए मैच में भी डकेट के बल्ले से 38 रन की अहम पारी निकली थी। View this post on Instagram Instagram Postहैरानी वाली बात ये है कि डकेट को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीदार नहीं मिला था। हालांकि, डकेट अब भी IPL में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उन्हें किसी खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद साइन किया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम उन आपको 3 टीमों के बारे में बताएंगे, जिनके लिए बेन डकेट IPL 2025 में परफेक्ट फिट हो सकते थे।3. लखनऊ सुपर जायंट्सलखनऊ सुपर जायंट्स की टीम IPL बिल्कुल नए रूप में नजर आने वाली है। सीजन की शुरुआत होने से पहले टीम टेंशन में है, क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी मिचेल मार्श चोटिल हैं। मार्श IPL 2025 से बाहर भी हो सकते हैं। मार्श अगर टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो बेन डकेट टीम के लिए ओपनर की भूमिका निभा सकते थे। डकेट का चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा हाल ही में भारत के खिलाफ हुई व्हाइट बॉल सीरीज में भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। डकेट को विश्व की कई निजी लीग्स में खेलने का अच्छा-खासा अनुभव है।2. राजस्थान रॉयल्सआईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी इस बार बदली हुई नजर आएगी। स्टार बल्लेबाज जोस बटलर अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल के साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी बेन डकेट को बैकअप ओपनर के तौर पर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकती थी। डकेट तेज गति से बन बनाने में माहिर हैं और फ्रेंचाइजी को इसके लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते।1. सनराइजर्स हैदराबादपिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी बेन डकेट को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती थी। पैट कमिंस चोटिल हैं और अभी तक उनके IPL 2025 में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। वहीं, टूर्नामेंट के दौरान भी टीम के विदेशी खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का खतरा बना रहता है, ऐसे मौके पर डकेट काम आ सकते थे।