3 टीमें जिनके लिए इब्राहिम जादरान IPL 2025 में हो सकते थे परफेक्ट फिट, चैंपियंस ट्रॉफी में मचाई तबाही

Afghanistan v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
इब्राहिम जादरान ने काफी धुआंधार पारी खेली

Ibrahim Zadran In IPL 2025 : अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 146 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 177 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। ब्राहिम जादरान ने अपनी इस शानदार पारी के दम पर कई सारे बड़े रिकॉर्ड बना दिए।

Ad

हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि इब्राहिम जादरान आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। उनकी बेस प्राइस 75 लाख थी लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हम आपको बताते हैं कि वो तीन टीमें कौन-कौन सी हैं जिनके लिए आईपीएल 2025 में इब्राहिम जादरान परफेक्ट फिट हो सकते थे।

3.राजस्थान रॉयल्स

संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के पास इस बार जोस बटलर नहीं होंगे। टीम को बटलर की कमी काफी खलने वाली है। ऐसे में अगर इब्राहिम जादरान स्क्वाड का हिस्सा होते तो फिर वो फ्रेंचाइजी के लिए एक बेहतरीन ओपनर साबित हो सकते थे। राजस्थान रॉयल्स को इब्राहिम के रूप में एक बेहतरीन विकल्प मिल जाता। यशस्वी जायसवाल के साथ वो ओपन करते और संजू सैमसन तीसरे नंबर पर खेलने के लिए आ सकते थे।

2.चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में डेवोन कॉनवे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ओपन करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों की जोड़ी आईपीएल में काफी सफल रही है। हालांकि डेवोन कॉनवे का हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में वो बहुत ज्यादा स्कोर नहीं कर सके हैं। अगर उनकी फॉर्म खराब रहती है तो फिर इब्राहिम जादरान आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए परफेक्ट साबित हो सकते थे।

Ad

1.लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी इब्राहिम जादरान आईपीएल 2025 में परफेक्ट फिट हो सकते थे। इसकी वजह यह है कि टीम के पास इस बार ओपनर के तौर पड़े नाम नहीं हैं। क्विंटन डी कॉक को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद मिचेल मार्श और मैथ्यू ब्रीट्जके जैसे खिलाड़ी ही बचते हैं। हालांकि मार्श इंजरी का शिकार हैं और अगर वो बाहर होते हैं तो फिर टीम के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। ऐसे में जादरान एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications