3 Teams Playoff Chances in Danger : आईपीएल 2025 में अभी तक दो हफ्ते बीत चुके हैं और इस दो हफ्ते के दौरान कई सारे बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। कई सारी टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा है तो कुछ टीमों ने निराश किया है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस जैसी टीमों ने काफी जबरदस्त खेल अभी तक दिखाया है। दिल्ली कैपिटल्स तो एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इसी वजह से इनके प्लेऑफ में जाने के चांस ज्यादा हैं। हालांकि कुछ टीमें ऐसी हैं जिनकी राह अब मुश्किल दिखाई दे रही है। इसमें लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम भी है।
हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में जिनके ऊपर आईपीएल 2025 के बाद प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
3.मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक ही मैच में उन्हें जीत मिली है। जबकि दो मैच मुंबई इंडियंस हार चुकी है। अब टीम अंक तालिका में आठवें पायदान पर है। अगर मुंबई इंडियंस को कुछ और मैचों में हार मिलती है तो फिर उनके ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।
2.चेन्नई सुपर किंग्स
पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है। मुंबई इंडियंस की तरह उन्होंने भी सिर्फ एक ही मुकाबला अभी तक जीता है। तीन मैचों में टीम को हार मिल चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के अभी केवल 2 ही अंक हैं और वो अंक तालिका में इस वक्त 9वें पायदान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के ना तो गेंदबाज चल रहे हैं और ना ही बल्लेबाज चल रहे हैं। इसी वजह से उनकी स्थिति काफी खराब है।
1.सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीम सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर सबसे ज्यादा प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। सनराइजर्स ने सीजन का आगाज तो काफी धमाकेदार तरीके से किया था और पहले ही मैच में 286 रन बना दिए थे। हालांकि उसके बाद से टीम की बल्लेबाजी लगातार फ्लॉप साबित हुई है। टीम लगातार चार मैच हार चुकी है और अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है।