Favorite Teams for Playoffs in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अपने पूरे शबाब पर है। इस सत्र में 10 टीमें खेल रही हैं और इनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आईपीएल के इस सीजन का सफर 22 मार्च से शुरू होने के बाद शुक्रवार तक 34 मैच खेले जा चुके हैं। जहां बहुत ही जबरदस्त टक्कर देखी गई है। इस सत्र के लगभग लीग राउंड का आधा सफर पूरा हो चुका है।
आईपीएल के इस सीजन के आधे सफर के बाद कुछ टीमें तेजी के साथ आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। तो कुछ टीमें पिछड़ रही हैं। प्लेऑफ का सफर 70 लीग राउंड मैच के बाद होगा। जिसे लेकर अभी तक की बात करें तो कुछ टीमें प्लेऑफ के लिए दावेदार दिख रही हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 टीमें जो आधे सफर के बाद अंतिम-4 के लिए सबसे मजबूत दिख रही हैं।
3. गुजरात टाइटंस
आईपीएल के इतिहास में अपने पहले ही सीजन में खिताब जीतने का कमाल करने वाली गुजरात टाइटंस इस बार काफी शानदार लय में दिख रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में इस टीम का शुरुआत से ही कमाल दिख रहा है और लगातार जीत हासिल कर रही है। गुजरात टाइटंस की टीम के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज हर कोई फॉर्म में नजर आ रहा है। जहां वो इस वक्त 6 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 4 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं। गुजरात 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। उनके 1.081 की शानदार नेट रनरेट है। ऐसे में उनका भी प्लेऑफ का रास्ता मजबूत दिख रहा है।
2. पंजाब किंग्स
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा कप्तान बदले हैं तो वो पंजाब किंग्स रही है। इस टीम ने अब तक 18 सीजन में 17 कप्तान ट्राई किए हैं। लेकिन कभी कामयाबी नहीं मिली। इस बार टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है। अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में जीत के ट्रैक पर सरपट भाग रही है। वो अब तक इस सीजन में 7 में से 5 मैच जीत चुकी है। पंजाब को सिर्फ 2 मैच में हार मिली है। साथ ही पॉइंट्स टेबल में 0.308 की रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है।
1. दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल के अब तक के इतिहास में लगातार बार-बार खिताब से मरहूम रहने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स का इस बार जबरदस्त दबदबा दिख रहा है। आईपीएल के इस सीजन में कई नए खिलाड़ियों और नए कप्तान के साथ उतरी ये टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अक्षर पटेल की अगुवायी में अब तक इस सीजन में 6 में से 5 मैच जीत चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 10 अंक लेकर पहले स्थान पर है। कैपिटल्स के खाते में 0.744 की रनरेट है और वो मजबूती के साथ प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहे हैं।