चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 3 साल तक कॉन्ट्रैक्ट में रहने के बाद इस साल दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को रिलीज कर दिया गया है और यह गेंदबाज एक बार फिर ऑक्शन में दिखाई देगा। 40 वर्षीय हरभजन सिंह आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और इस दिग्गज ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी सफल टीमों के लिए खेला है और उनकी टूर्नामेंट जीत में अहम भूमिका भी निभाई है। इस दिग्गज के नाम 160 आईपीएल मैचों में 150 विकेट दर्ज हैं। हरभजन आईपीएल के एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और इस आगामी सीजन में भी वो अपना जलवा दिखाना चाहेंगे। यह भी पढ़े : 4 खिलाड़ी जिनके नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक दर्ज हैहरभजन सिंह आईपीएल 2020 में निजी कारणों की वजह से शामिल नहीं हुए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस गेंदबाज ने 2019 में 11 मैचों में 16 विकेट लिए और फाइनल तक पहुँचने में अहम रोल निभाया था। हालांकि अब मॉडर्न डे क्रिकेट में लेग स्पिनर्स का बोलबाला ज्यादा हो गया है लेकिन हम ऑफ स्पिनर्स को इस तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकते। इस बार भी कई टीमें ऐसी हैं, जो इस दिग्गज के लिए बोली लगा सकती हैं, जिनकी चर्चा हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं। 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में हरभजन सिंह को खरीद सकती हैं #3 राजस्थान रॉयल्स We're proud to have this pride. 💗Retained lions. 🦁🦁🦁 #HallaBol | #RoyalsFamily | @josbuttler | @JofraArcher | @benstokes38 pic.twitter.com/jcEFLF4mRD— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 26, 2021राजस्थान रॉयल्स की टीम में तीन लेग स्पिनर मौजूद हैं और टीम के पास एक भी ऑफ स्पिनर मौजूद नहीं है। पिछले सीजन जोफ्रा आर्चर को स्पिन विभाग से ज्यादा मदद नहीं मिली थी और टीम के प्रमुख लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल भी काफी महंगे साबित हुए थे। राजस्थान रॉयल्स के पास पहले से ही विदेशी खिलाड़ियों की भरमार है , ऐसे में टीम भारतीय स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह को शामिल करने की कोशिश कर सकती है।