इस सीजन के आईपीएल ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम से रिलीज कर दिया। उमेश यादव का पिछले दो सीजन से कुछ खास प्रदर्शन नहीं था और आरसीबी में अन्य भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण उमेश को पिछले सीजन पूरे मैचों में खिलाया भी नहीं गया था। उमेश यादव पिछले तीन सीजन से आरसीबी के साथ जुड़े हुए थे। आरसीबी के पास सिराज और नवदीप सैनी के रूप में दो भारतीय गेंदबाज हैं और इनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। ऐसे में आरसीबी ने उमेश को टीम से रिलीज करने का फैसला किया। Thank you @y_umeshOur very own Strongman! Your pace, swing and the new ball spells that tore through the opposition top order will never be forgotten. 🙏#PlayBold #ThankYouUmeshYadav pic.twitter.com/qr4K9i4gMx— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 21, 2021हालाँकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उमेश यादव एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और गेंद के साथ टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं। इस बार ऑक्शन में उमेश यादव के शामिल होने पर कई टीमें उनके लिए बोली लगा सकती हैं। उमेश यादव आईपीएल के काफी अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और अभी भी कई टीमों में एक अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज की कमी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। इस आर्टिकल में हम उन टीमों पर चर्चा करने जा रहे हैं , जो आईपीएल ऑक्शन में उमेश यादव को खरीद सकती हैं। यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती हैं3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में उमेश यादव को खरीद सकती हैं#3 चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले सीजन आईपीएल में प्लेऑफ तक भी नहीं पहुँच पायी थी। पिछला सीजन चेन्नई के प्रदर्शन के हिसाब से सबसे ज्यादा खराब कहा जा सकता है। टीम की बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी एक कमजोर कड़ी साबित हुयी। दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर शुरू में सफलता दिलाने में नाकमयाब रहे। उमेश यादव चेन्नई के लिए एक शानदार गेंदबाज साबित हो सकते हैं क्योंकि उमेश के पास गति भी और स्विंग करने की क्षमता भी है। ऐसे में चेन्नई उमेश को ऑक्शन में खरीद सकती।