3 Things RR Need To Do Beat RCB In IPL 2025: आईपीएल के सीजन-18 में आज, 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 8 मैच खेले हैं। आरसीबी ने जयपुर में आरआर को 9 विकेट से मात दी थी। आरआर ने 8 मैचों में से 2 में ही जीत दर्ज की है जबकि टीम को 6 में हार का सामना करना पड़ा है।
कप्तान संजू सैमसन आज के मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। आरआर के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है। अब इन सब को देखते हुए आरआर को आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कुछ चीजों को सही करने की जरूरत है
आइए देखते हैं आरआर को अपनी टीम में कहां सुधार की जरूरत है।
3.महीश तीक्ष्णा को नई गेंद से उतारना
आरआर को अपनी गेंदबाजी में बदलाव की जरूरत है और टीम को बदलाव के लिए क्वेना मफाका को शामिल करना चाहिए। एक तरफ से महीश तीक्ष्णा को जोफ्रा आर्चर के साथ नई गेंद से गेंदबाजी करने चाहिए। विराट कोहली और फिल साल्ट पावरप्ले में तेज गेंदबाजी के खिलाफ जमकर रन बनाते हैं बल्कि स्पिन के खिलाफ उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। तीक्ष्णा को पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए उतराना आरआर के सफल साबित हो सकता है। चिन्नास्वामी की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, जिसके लिए आरआर के पास जोफ्रा आर्चर के अलावा कोई गेंदबाज नहीं है, जो सामने वाली टीम पर दबाव बना सके।
2. बाएं हाथ के सभी बल्लेबाजों की टीम में एंट्री
आरसीबी के स्पिनरों ने मौजूद सीजन में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की जोड़ी ने बल्लेबाजों के होश उड़ाए हैं, लेकिन घरेलू मैदान पर दोनों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ जगह उन्होंने चुनौतियां भी पेश की है। आरआर के पास यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा और शिमरोन हेटमायर के रूप में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। शुभम दुबे के रूप में एक और ऑप्शन भी है। नीतीश राणा ने इस सीजन में स्पिन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी को बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने का कोई तोड़ निकालना होगा। आरआर इसका फायदा उठा सकती है।
1.आरसीबी की कमजोरी के सामने सही समय पर सही फैसला
आरसीबी को घरेलू मैदान पर संघर्ष करना पड़ा है। विराट कोहली भी चिन्नास्वामी में पूरी तरह से फेल नजर आए हैं और वहां उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं। अब इस बात का आरआर भरपूर फायदा उठा सकती है। दूसरी तरफ स्पिनर्स को भी संघर्ष करना पड़ा है, जो आरआर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अब अगर रियान पराग सही समय पर सही बल्लेबाज और गेंदबाजों को आरसीबी के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं तो आरआर मैच जीत सकती है।