3 Things RCB Need To Do Beat RR In IPL 2025: आईपीएल के सीजन-18 में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सफर जारी है। आज, 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आरसीबी के लिए घरेलू मैदान पर मैच जीतना थोड़ा मुश्किल साबित हुआ है। आरसीबी का घरेलू मैदान पर सफर काफी खराब रहा है।घरेलू मैदान पर खेले गए तीनों मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब इन सब को देखते हुए आरसीबी को आरआर के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कुछ चीजों को सही करने की जरूरत है।आइए देखते हैं आरसीबी को अपनी टीम में कहां सुधार की जरूरत है।3.जोफ्रा आर्चर से रहना होगा सावधानआईपीएल 2025 में बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में रहा है। कोहली ने आठ पारियों में 64.40 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ फिल साल्ट ने 178.99 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए हैं, जबकि पडिक्कल ने भी 150 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। आरसीबी के बल्लेबाजों को आरआर के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से सावधान रहना होगा और पावरप्ले में जमकर रन बनाने होंगे। आर्चर ने आठ मैचों में 34.62 की औसत और 9.38 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं। अगर आर्चर नई गेंद से विकेट निकालने में सफल हो जाते हैं तो आरसीबी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।2.सही समय पर सही गेंदबाज को लाना होगा अहम कदमआईपीएल 2025 में राजस्थान की बल्लेबाजी काफी खराब रही है। आज के मैच में कप्तान संजू सैमसन मौजूद नहीं हैं, जिससे आरआर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ यशस्वी ने शुरुआत के कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद खुद को संभाल लिया और आठ पारियों में 307 रन बनाए हैं। हालांकि, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे अन्य खिलाड़ी लगातार रन बनाने में असफल साबित हो रहे हैं। आरसीबी को आरआर के बल्लेबाजों के खिलाफ शुरू से ही सतर्क रहना होगा। रजत ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ पावरप्ले में क्रुणाल को लाकर मैच में बड़ी जीत हासिल की थी। अब आज भी पाटीदार को इस मैच में परिस्थितियों के हिसाब से सही समय पर सही गेंदबाज को लाना होगा।1.घरेलू मैदान पर बल्लेबाजों को बनाने होंगे रनकप्तान रजत पाटीदार सहित बेंगलुरु के बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, इस दौरान कुछ आक्रामक शॉट खेलने के चलते टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई और टीम को मैच से हाथ धोना पड़ा। आज आरसीबी को इस तरह की गलतियों को बिना दोहराए आगे बढ़ना होगा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी को घरेलू मैदान पर पहली हार मिली थी जब सात ओवरों में टीम के 4 बल्लेबाज 42 रन पर ढेर हो गए थे। दूसरी हार दिल्ली के खिलाफ और तीसरी बारिश के कारण पंजाब के खिलाफ मिली। आईपीएल 2025 में बेंगलुरु की सभी हार घरेलू मैदान पर हुई है, जिसमें उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। गुरुवार को आरआर को हराने के लिए उन्हें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।