3 things SRH needs to do beat CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शोर पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई दे रहा है। यहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। जहां शुक्रवार को 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके ही घर में टक्कर लेने जा रही है। पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मैच करो या मरो से कम नहीं होगा। क्योंकि यहां जीत उन्हें इस सीजन प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हर हाल में जीत की जरूरत है।पिछले साल फाइनल खेलने वाली ऑरेंज आर्मी की टीम इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रही है। जहां उन्हें लगातार घर और बाहर दोनों ही जगह हार मिल रही है। जिससे टीम के लिए अब राह आसान नहीं है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि 3 चीजें जिसे ऑरेंज आर्मी सही रूप से करके चेन्नई सुपर किंग्स को हरा सकती है।
3.चेन्नई सुपर किंग्स की कमजोरी का उठाना चाहिए फायदा
आईपीएल के इस सीजन में 5 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स पूरी तरह से फुस्स साबित हुई है। इस टीम के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं हो पा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खासकर इस सत्र में बल्लेबाजी काफी साधारण रही है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद को चाहिए की चेन्नई सुपर किंग्स की जो दुखती नब्ज है उसी को इस मैच में दबाए। यानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाए तो जीत का रास्ता खुल जाएगा।
2. राहुल चाहर को दूसरे स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में करना होगा शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन उन्हें सबसे करारा झटका तब लगा जब स्टार कंगारू स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा चोटिल हो गए और वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए। टीम के प्रमुख स्पिनर के बाहर होने के बाद युवा स्पिन गेंदबाज जीशान अंसारी को मौका दिया। वो अच्छा कर रहे हैं। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दूसरे प्रमुख स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर को नहीं खिला रहा है। अब ऑरेंज आर्मी को चाहिए कि वो इस मैच में राहुल चाहर को भी मौका दें।
1. हेनरिक क्लासेन की बदलनी होगी बैटिंग पॉजिशन
आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग देखकर बड़े-बड़े गेंदबाजों के पसीने निकल जाए। जिसमें ट्रेविस हेड से लेकर अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन जैसे खतरनाक बल्लेबाज है। लेकिन ये बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। टीम के लिए हेनरिक क्लासेन हर मैच में अच्छी लय में दिख रहे हैं। लेकिन उन्हें नंबर 5 पर उतारा जा रहा है। ऐसे में सनराईजर्स को हेनरिक क्लासेन के बैटिंग ऑर्डर को बदलकर ऊपर लाना होगा। जिससे टीम को फायदा हो सकता है।