3 युवा खिलाड़ी जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL 2025 में मचा सकते हैं धमाल, श्रीलंकाई गेंदबाज भी है लिस्ट का हिस्सा

ईशान किशन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - @SunRisers)
ईशान किशन बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - @SunRisers)

3 Young Players Could Perform For SRH : आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच रविवार, 23 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार भी वो टाइटल जीतने के लिए प्रबल दावेदार लग रहे हैं। टीम के पास ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं जो पिछले सीजन उन्हें फाइनल तक लेकर गए थे। हालांकि कुछ नए खिलाड़ियों का भी आगमन टीम में हुआ है। कुछ बेहतरीन युवा खिलाड़ी स्क्वॉड के साथ जुड़े हैं। ये युवा खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन आईपीएल 2025 के दौरान कर सकते हैं।

Ad

ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो तीन युवा खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

3.ईशान मलिंगा

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज ईशान मलिंगा इस बार आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ईशान मलिंगा ने अपने छोटे से करियर में अभी तक काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने श्रीलंका के लिए 5 वनडे खेले हैं और इस दौरान 4 विकेट लिए हैं। जबकि 16 टी20 मुकाबलों में उनके नाम 17 विकेट दर्ज हैं। मलिंगा पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे और उनके ऊपर हर किसी की निगाह रहने वाली है कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

2.ईशान किशन

मुंबई इंडियंस की तरफ से दमदार प्रदर्शन करने के बाद अब ईशान किशन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। ईशान किशन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के प्रैक्टिस मैचों में अभी तक काफी तूफानी बल्लेबाजी की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ईशान किशन इस बार कितनी लय में हैं। वो सीजन के दौरान काफी जबरदस्त प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कर सकते हैं।

Ad

1.अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन भी काफी तूफानी बल्लेबाजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए की थी। ट्रेविस हेड के साथ मिलकर वो पावरप्ले में इतनी विस्फोटक बल्लेबाजी करते थे कि विरोधी टीम के लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता था। इस बार भी अभिषेक शर्मा के ऊपर हर किसी की निगाह रहने वाली है। उनके पास अब और भी एक्सपीरियंस हो गया है और इसी वजह से वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications