3 खिलाड़ी जिन्होंने IPL के इतिहास में सबसे कम उम्र में किया डेब्यू, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास 

IPL 2025, Prayas Ray Burman, Vaibhav Suryavanshi, Mujeeb ur Rehman
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Photo Credit_iplt20.com)

Youngest Debutant in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग का इतिहास अपने अनोखे कारनामों के लिए भी याद किया जाता है। यहां मैच के दौरान एक से एक रिकॉर्ड्स बनते हैं तो साथ ही कुछ ऐसे कमाल हो जाते हैं जो इतिहास में दर्ज हो जाते हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं तो सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ियों की भी एक लंबी लिस्ट है।

Ad

इस मेगा टी20 लीग के इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें महेंद्र सिंह धोनी, प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ी हैं। तो वहीं सबसे कम उम्र के भी कुछ खिलाड़ी हैं। जिसमें एक नाम अब इतिहास में दर्ज हो गया है वो हैं वैभव सूर्यवंशी.... राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल के इस सीजन में वैभव सूर्यवंशी को शनिवार को डेब्यू का मौका मिला और वो इस लीग के इतिहास में दर्ज हो गए। चलिए आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 3 खिलाड़ी।

3.मुजीब उर रहमान (पंजाब किंग्स)- 17 साल 11 दिन

अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान टी20 के एक कमाल के गेंदबाज हैं। वो आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए हैं। मुजीब उर रहमान के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2018 में मुजीब उर रहमान को पंजाब किंग्स की तरफ से डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में डेब्यू किया।

2. प्रयास रे बर्मन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)- 16 साल 157 दिन

आईपीएल के इतिहास में कई खिलाड़ी आए और गए। इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे आए जो आए और अनोखा रिकॉर्ड बनाकर कहीं खो गए। जिसमें एक नाम प्रयास रे बर्मन का रहा है। वैसे तो इस खिलाड़ी को बहुत कम लोग जानते होंगे। लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने में कामयाब रहा था। साल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए प्रयास रे बर्मन को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 16 साल 157 दिन की उम्र में डेब्यू करने का मौका मिला। जिसके बाद वो कहीं खो से गए।

1. वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स)- 14 साल 23 दिन

आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का कमाल राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के नाम हो गया है। आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सबसे कम उम्र में डेब्यू का मौका मिला। उन्होंने इस लीग में सिर्फ 14 साल और 23 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का कारनामा कर दिखाया। उन्हें शनिवार को संजू सैमसन के चोटिल होने पर टीम में मौका मिला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications