4 बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज है बतौर कप्तान IPL इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स की तरफ से केएल राहुल लगा चुके हैं शतक (Photo Credit_iplt20.com)
पंजाब किंग्स की तरफ से केएल राहुल लगा चुके हैं शतक (Photo Credit_iplt20.com)

Biggest inning as a Captain in IPL History: आईपीएल का जादू इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में छाया हुआ है। जहां एक के बाद एक रोचक मैच खेले जा रहे हैं। आईपीएल के इस मेगा इवेंट के 18वें सीजन में सभी टीमों के खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं। जिसमें कप्तान के रूप में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल किया। अय्यर ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में 97 रन की नाबाद पारी खेली।

Ad

आईपीएल के इस सीजन में अब तक के सफर में बतौर कप्तान अय्यर की ये पारी सबसे बड़ी है। लेकिन इस लीग के इतिहास में कई कप्तान ऐसे रह चुके हैं जिन्होंने बतौर कप्तान एक से एक पारी खेली हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान खेली है सबसे बड़ी पारी।

4.संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)- 119 रन बनाम पंजाब किंग्स (2021)

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बतौर कप्तान कई आकर्षक पारियां खेली हैं। संजू ने इस दौरान रनों का अंबार लगाया है। जहां उन्होंने 2021 के सीजन में एक शानदार पारी कप्तान के तौर पर खेली थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन ने 63 गेंद में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाने में सफल रहे। हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत नसीब नहीं हो सकी।

3. वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली डेयरडेविल्स)- 119 रन बनाम डेक्कन चार्जर्स (2011)

आईपीएल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जबरदस्त जलवा रहा है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल में कई साल तक दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया। जहां उन्होंने 2011 के सीजन में जबरदस्त पारी खेली थी। सहवाग ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मैच में 56 गेंद में 119 रन की पारी खेली। जिसमें 13 चौके और 6 छक्के लगाए। सहवाग ने अपनी पारी से दिल्ली को 4 विकेट से जीत दिलायी। ये कप्तान के तौर पर आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

2.डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)- 126 रन बनाम केकेआर (2017)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे खतरनाक विदेशी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वॉर्नर ने रनों का अंबार लगाया है। इस कंगारू बल्लेबाज ने बतौर कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब दिलाया है तो साथ ही उन्होंने इसके बाद 2017 में कप्तान के रूप में एक जबरदस्त पारी खेली थी। 2017 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए केकेआर के खिलाफ वॉर्नर ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 59 गेंद में 10 चौके और 8 छक्कों से 126 रन की पारी खेला थी।

1.केएल राहुल (पंजाब किंग्स)- 132* रन बनाम आरसीबी (2020)

आईपीएल के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज माने जाने वाले केएल राहुल का इस लीग में कई सालों से जलवा देखने को मिल रहा है। केएल राहुल इस बार के सत्र में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। लेकिन वो इस लीग में किंग्स इलेवन पंजाब और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान रह चुके हैं। उनके नाम बतौर कप्तान आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। राहुल ने 2020 के सत्र में आरसीबी के खिलाफ 69 गेंदों में 14 चौके और 7 छक्कों से 132 रन की नाबाद पारी खेली थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications