टी20 प्रारूप पूरी तरह से बल्लेबाजों का प्रारूप माना गया है क्योंकि यह खेल बड़े हिट के लिए जाना जाता है। बल्लेबाजों को पहली ही गेंद से आक्रामक बल्लेबाजी की छूट होती है और इसी वजह से उन्हें इस प्रारूप में बल्लेबाजी का आनंद भी आता है। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल (IPL) भी टी20 प्रारूप पर ही आधारित है और इस लीग में दुनिया भर के जबरदस्त बल्लेबाज आते हैं, जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
जैसा कि हमने बताया कि इस लीग में गेंदबाजी करना आसान काम नहीं है और इसी वजह से कई ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने खिलाफ बल्लेबाजों ने बहुत अधिक मात्रा में छक्के लगाए हैं। इस प्रारूप में स्पिन गेंदबाजों को काफी मात्रा में बड़े हिट लगते हैं और शायद यही वजह है कि आईपीएल में सर्वाधिक छक्के खाने के मामले में टॉप 4 में सभी स्पिन गेंदबाज ही हैं। यह सभी गेंदबाज भारत के माहिर गेंदबाज हैं लेकिन आईपीएल में इनको भी बल्लेबाजों ने नहीं छोड़ा। आइये नजर डालते हैं उन 4 गेंदबाजों पर जिनके खिलाफ आईपीएल में बल्लेबाजों ने सर्वाधिक छक्के लगाए हैं।
4 गेंदबाज जिनके खिलाफ बल्लेबाजों ने IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं
#4 युजवेंद्र चहल (150)

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में चौथे नंबर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। चहल ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला है। चहल ने आईपीएल में अब तक 111 पारियों में गेंदबाजी की है और इस दौरान उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 150 छक्के लगाए हैं।
#3 रविंद्र जडेजा (159)

राजस्थान रॉयल्स से अपने आईपीएल करियर का आगाज करने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अब तक चार टीमों के लिए खेल चुके और मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने हुए हैं। जडेजा अपनी गेंदबाजी में बहुत ज्यादा ढील नहीं देते और इसी वजह से उनके खिलाफ बड़े शॉट खेलना आसान नहीं रहता है लेकिन आईपीएल में बल्लेबाजों ने इनके खिलाफ भी गेंद को मैदान के बाहर भेजा है। जडेजा ने 168 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 159 छक्के खाये हैं।
#2 अमित मिश्रा (175)

लेग स्पिनर आईपीएल इतिहास के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं। इस गेंदबाज ने जिस भी टीम के लिए खेला, उनके लिए गेंद के साथ विकेट निकालकर दिए। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मिश्रा को अबतक मौका नहीं मिला है, अन्यथा उनके पास लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने का मौका होता। मिश्रा अपनी गेंदबाजी के दौरान हवा में फ्लाइट देकर बल्लेबाजों को फंसाते हैं और कई बार इसी कोशिश में बल्लेबाज बड़े हिट भी लगाते हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में मिश्रा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 154 पारियों में 175 छक्के खाये हैं।
#1 पीयूष चावला (181)

पीयूष चावला आईपीएल का हिस्सा बहुत सालों से बने हुए हैं और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कई सफल टीमों का हिस्सा रहे, जिसमें केकेआर, सीएसके तथा मुंबई इंडियंस जैसे आईपीएल विजेता शामिल हैं। हालांकि चावला को अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। चावला के खिलाफ बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा मात्रा में छक्के लगाए हैं। चावल ने 163 पारियों में गेंदबाजी की है और 181 छक्के खाये हैं।