4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में सबसे तेज 4000 रन पूरे किये हैं 

सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर ने टी20 प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है
सुरेश रैना और श्रेयस अय्यर ने टी20 प्रारूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है

टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए खुलकर खेलने की जितनी आजादी होती है, उतना ही उनके आउट होने का जोखिम भी होता है। इस प्रारूप में एक टीम के बल्लेबाजों के पास 120 गेंदे होती हैं और इन्हीं गेंदों में तेजी से रन बनाने भी होते हैं तथा विकेट भी बचाने होते हैं। ऐसे में लम्बे समय तक इस प्रारूप में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होता है। हालांकि कई बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में रनों का अम्बार लगाया है और इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम सबसे ऊपर आता है। गेल के नाम इस प्रारूप में 14000 से भी अधिक रन दर्ज हैं।

Ad

बात की जाए भारतीय बल्लेबाजों की तो इस प्रारूप में सर्वाधिक रन विराट कोहली के हैं और वह जल्द ही इस प्रारूप में दस हजार रन पूरे कर लेंगे। हालांकि रनों के आंकड़ों को प्राप्त करना आसान होता है लेकिन उनको कितनी कम पारियों में हासिल किया जाए ये ही काफी मायने रखता है। टी20 क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा भी काफी बड़ा होता है और इस आंकड़े को कई बल्लेबाजों ने हासिल किया है। गेल इस आंकड़े को हासिल करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं। इस आर्टिकल में हम उन 4 भारतीय बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 में सबसे तेज 4000 रन बनाये हैं।

4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में सबसे तेज 4000 रन पूरे किये हैं

#4 श्रेयस अय्यर (147 पारी)

श्रेयस अय्यर सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ शॉट खेलते हुए
श्रेयस अय्यर सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ शॉट खेलते हुए

भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस सूची में शामिल होने वाले नए बल्लेबाज हैं। श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के लिए मौजूदा समय में खेलते हैं। 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल मैच जिताऊ पारी खेलने के साथ ही टी20 में अपने 4000 रन पूरे कर लिए। श्रेयस ने यह कारनामा 147 पारियों में किया है। मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर के नाम टी20 क्रिकेट में 4022 रन दर्ज हैं।

Ad

#3 सुरेश रैना (143 पारी)

सुरेश रैना
सुरेश रैना

कभी भारतीय मध्य क्रम में अहम भूमिका निभाने के लिए जाने वाले, सुरेश रैना का नाम भी इस सूची में शामिल है। रैना को टी20 में महारथ हासिल है, उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है। रैना ने अब तक कुल 332 टी20 मैचों में 137.47 की स्ट्राइक रेट के साथ 8621 रन बनाए हैं। वहीं उन्हें 4000 टी20 रन पूरे करने में 143 पारियां लगी थीं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 126* रन है।

Ad

#2 विराट कोहली (138 पारी)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर है। विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपनी बादशाहत बनाए हुए हैं। विराट ने अब तक 297 टी20 पारियों में 133.95 की स्ट्राइक रेट से 9934 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 138 पारियों में ही अपने 4000 टी20 रन पूरे कर लिए थे।

Ad

विराट कोहली को यह प्रारूप काफी रास आता है और उन्होंने यह साबित कर दिया कि शानदार तकनीक के दम पर भी इस प्रारूप में कामयाबी हासिल की जा सकती है।

#1 केएल राहुल (117 पारी)

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस सूची में पहले पायदान पर है। राहुल बड़ी और तेज पारियों के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में वह पंजाब किंग्स की कप्तानी भी करते हैं। हालांकि इनकी कप्तानी में पंजाब ने अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया है।

Ad

29 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 117 पारियों में ही 4000 टी20 रन पूरे कर लिए थे, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज हैं। राहुल ने यह उपलब्धि 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी टी20 सीरीज के दौरान हासिल की थी।

राहुल ने अब तक टी20 में कुल 147 पारियों में 137.52 की स्ट्राइक रेट से 5222 रन बनाए। टी20 में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 132* रन है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications