मुंबई की टीम के चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने वाले थे

सरफराज खान भी संक्रमितों में शामिल हैं
सरफराज खान भी संक्रमितों में शामिल हैं

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार मुंबई की सीनियर टीम के कई सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले ही चार खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उनको अलग कर दिया गया है। इससे वे टूर्नामेंट में भाग लेने से वंचित रह जाएंगे।

Ad

मुंबई एयरपोर्ट पर सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी और साईराज पाटिल को कोविड पॉजिटिव पाया गया। चारों को घर भेज दिया गया और सात दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारियों ने कहा है कि इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के रूप में जल्दी ही खिलाड़ी भेजे जाएँगे।

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम बुधवार (27 अक्टूबर) सुबह गुवाहाटी जा रही थी, तब खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए। मुंबई को एलीट बी ग्रुप में कर्नाटक, बंगाल, बड़ौदा, छत्तीसगढ़ और सर्विसेज के साथ रखा गया है। इस घटना ने एमसीए में आक्रोश पैदा कर दिया है जो पहले से ही आंतरिक कलह में फंस गया है। बायो बबल सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए गए हैं जहां खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। हाल ही में शहर के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में खिलाड़ियों को क्यों ले जाया गया, इस पर भी विचार सामने आए हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों का कहना है कि यही समय की सच्चाई है। सर्वोत्तम संभव उपाय करने के बाद भी हम कोविड से नहीं बच सकते। अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण एक दिन पहले किया गया था और खिलाड़ियों से कहा गया था कि यदि उनमें से कोई भी सकारात्मक है तो वे हवाई अड्डे पर न जाएं। लेकिन वे फिर भी गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एयरपोर्ट से वापस भेज दिया गया। इस बारे में चयनकर्ताओं को बता दिया गया है और जल्दी ही रिप्लेसमेंट के तौर पर आने वाले खिलाड़ियों का ऐलान किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications