IPL 2025: 5 बल्लेबाज जिन्होंने इस सीजन के पॉवरप्ले में अब तक जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के 

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या (Image Credits: IPLt20)
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या (Image Credits: IPLt20)

Most Powerplay Sixes in IPL 2025: मुल्लांपुर में रविवार, 20 अप्रैल को डबल हेडर में पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इससे पहले आरसीबी के घरेलू मैदान पर पंजाब किंग्स ने उन्हें मात दी थी। मैच में आरसीबी के गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को बांध के रखा है।

Ad

पंजाब किंग्स की पारी का आगाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने किया। दोनों ही मैचों में टिम डेविड ने पंजाब के ओपनर बल्लेबाजों का कैच लपका और उन्हें वापस पवेलियन भेजा। प्रियांश ने 15 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। प्रियांश इस आईपीएल मे पावरप्ले में सबसे जड़ने छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

5.अजिंक्य रहाणे

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन में बल्ले से अपना शानदार फॉर्म दिखाया है। रहाणे ने अब तक 7 मैचों में 36.83 की औसत और 148.32 के स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रहाणे ने अपनी 7 पारियों में 19 चौके और 14 छक्के जड़े हैं, जिसमें से 11 छक्के पावरप्ले के दौरान आए हैं।

4.मिचेल मार्श

एलएसजी के ओपनर बल्लेबाज के लिए 2025 का सीजन कमाल का रहा है एलएसजी के बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 42.71 की औसत और 167.97 के स्ट्राइक रेट से अब तक 299 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक के साथ 30 चौके और 17 छक्के शामिल हैं। 11 छक्के पावरप्ले के दौरान आए हैं।

Ad

3.फिल साल्ट

आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 7 पारियों में 30.28 की औसत और 182.75 स्ट्राइक रेट से टीम के लिए 212 रन बनाए हैं। इस दौरान साल्ट ने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इन पारियों के दौरान साल्ट के बल्ले से 26 चौके और 13 छक्के आए हैं, जिनमें से 11 पावरप्ले के दौरान आए हैं।

2.यशस्वी जायसवाल

आरआर के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2025 का सीजन उतना खास नहीं रहा है। 8 मैचों में यशस्वी ने 38.37 औसत और 139.54 स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इस दौरान 25 चौके और 17 छक्के लगाए हैं जायसवाल ने, जिसमें 12 पावरप्ले के दौरान आए हैं।

1.प्रियांश आर्या

पंजाब के युवा ओपनर बल्लेबाज प्रियाश आर्या ने आईपीएल 2025 में शानदार पारियां खेली है। प्रियांश ने 8 मैचों में 31.75 की औसत और 201.58 के स्ट्राइक रेट 254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक जड़ा है। आईपीएल करियर के पहले सीजन में अब तक प्रियांश के बल्ले से 24 चौके और 18 छक्के आए हैं। प्रियांश ने पावरप्ले में 13 छक्के जड़े हैं, जो सबसे ज्यादा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications