5 Records Could Be Broken KKR vs PBKS Match: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में देश-दुनिया के क्रिकेटर्स अपना जलवा बिखेर रहे हैं। लीग स्टेज के 44वें मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। एक तरफ जहां केकेआर को अपने पिछले दो मैचों में लगातार हार के बाद वापसी को बेकरार होगी तो दूसरी तरफ पंजाब पिछली हार के बाद बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करके नेट-रन रेट बढ़ाकर पॉइटंस टेबल में ऊपर की ओर जाने को उत्सुक होगी।
चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं KKR vs PBKS मैच में में खिलाड़ियों के निशाने पर कौन-से 5 बड़े रिकॉर्ड होंगे।
5.आईपीएल में 1500 रन पूरे करने की कगार पर वेंकटेश अय्यर
केकेआर के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर का आईपीएल 2025 अभियान निराशाजनक रहा है। आईपीएल 2025 में छह पारियों में वेंकटेश ने 22.50 की औसत और 139.17 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वेंकटेश को आईपीएल में 1,500 रन पूरे करने के लिए 39 रनों की जरूरत है। 55 पारियों में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 30.43 की औसत और 137.31 की स्ट्राइक रेट से 1,461 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 12 अर्द्धशतक शामिल हैं।
4. टी20 में 600 चौके पूरे करने से 1 बाउंड्री दूर आंद्रे रसेल
केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का आईपीएल 2025 का सफर काफी खराब रहा है। उन्होंने छह पारियों में सिर्फ 119.56 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं। उन्होंने इश दौरान सिरफ 4 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। वह टी20 करियर में 600 चौके पूरे करने से सिर्फ 1 बाउंड्री दूर हैं। उन्होंने 471 पारियों में 599 चौके जड़े हैं।
3.टी20 करियर में 6,500 रन पूरे करेंगे मार्कस स्टोइनिस
पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 11 गेंदों में उन्होंने बल्ले से नाबाद 34 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने छह पारियों में 152.27 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए हैं। अब स्टोइनिस को टी20 में 6500 रन पूरे करने के लिए पांच रन की जरूरत है। टी20 की 285 पारियों में उन्होंने 29.79 की औसत और 137.43 की स्ट्राइक रेट से 6,495 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं।
2.आईपीएल में 300 चौके पूरे कर सकते हैं श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2025 में सफर मिला-जुला रहा है। एकतरफ जहां श्रेयस ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी तो वहीं अब उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। आठ पारियों में 43.83 की औसत और 85.21 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज की सीजन में नाबाद 97 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा है और सीजन में अब तक 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। श्रेयस आईपीएल में 300 चौके पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस मुकाम से वह सिर्फ 12 बाउंड्री दूर हैं। 124 मैचों की 123 पारियों में श्रेयस ने 288 चौके और 133 छक्के लगाए हैं। साथ ही वे टी20 में 100 कैच पूरे करने से बस तीन कैच दूर हैं।
1.टी20 में बड़े मुकाम से 2 विकेट दूर वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल 2025 में आठ मैचों में 10 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका औसत 20.10 और इकॉनमी रेट 6.48 रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/22 है। अब वरुण को टी20 क्रिकेट में 150 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की जरूरत है। उन्होंने 114 मैचों में 21.08 की औसत और 7.32 की इकॉनमी रेट से 148 विकेट लिए हैं। उन्होंने तीन बार एक मैच में 5 विकेट और एक बार चार विकेट अपने नाम किए हैं। आईपीएल में 79 मैचों में 23.68 की औसत और 7.45 की इकॉनमी रेट से 93 विकेट लिए हैं, जिसमें एक फाइव-फेर और एक फोर-फेर शामिल है।