IPL 2024 के फाइनल में इन 5 देशों के खिलाड़ियों का रहेगा जलवा, अफगानिस्तान ने बड़ी टीम को पछाड़ा

पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ (Photo: IPL X)
पैट कमिंस और श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ (Photo: IPL X)

KKR vs SRH: दो महीनों तक खेले गए दमदार मुकाबले के बाद आखिकार अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। दोनों टीमें 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Ad

चेन्नई की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों के वर्ल्ड क्लास प्लेयर शामिल हैं। ऐसे में एक बड़ा मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम उन भारत को छोड़कर उन 5 देशों के बारे में जिक्र करेंगे, जिनके खिलाड़ी फाइनल में खेलेंगे।

1. अफगानिस्तान (3 खिलाड़ी)

Ad

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ी शामिल होंगे। हालाँकि, सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज ही प्लेइंग XI में जगह बना पाने में सफल हो पाएंगे। अल्लाह गजनफर भी केकेआर के स्क्वाड का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक वो टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आये हैं। फाइनल में भी उन्हें मौका मिलने की उम्मीद ना के बराबर है।

फजलहक फारूकी सनराइजर्स की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इस सीजन में वो अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं।

2. ऑस्ट्रेलिया (3 खिलाड़ी)

Ad

आईपीएल के इस सीजन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से जमकर महफ़िल लूटी है। पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद की अगुवाई कर रहे हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। ट्रैविस हेड एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। फाइनल मैच में भी इन तीनों का खेलना तय है।

3. वेस्टइंडीज (3 खिलाड़ी)

Ad

सुनील नरेन और आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI के दो स्टार हैं। नरेन का आईपीएल के सीजन में काफी शानदार रहा है। उन्होंने गेंद और बल्ले से दोनों से टीमों को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। वहीं, रसेल ने भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से कई मैचों में फैंस को प्रभावित किया है। फाइनल में भी ये दोनों दिग्गज अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। शेरफेन रदरफोर्ड भी केकेआर के स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक वो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

2. दक्षिण अफ्रीका (3 खिलाड़ी)

Ad

एक तरफ केकेआर की टीम में जहाँ वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन का नाम शामिल है। फाइनल मैच में इन तीनों खिलाड़ियों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।

1. श्रीलंका (2 खिलाड़ी)

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुश्मांथा चमीरा आईपीएल के मौजूदा सीजन में केकेआर के लिए अब तक एक मैच खेले हैं। फाइनल मुकाबले में भी पूरी उम्मीद है कि वो बेंच पर बैठे नजर आएंगे। दूसरी तरफ, एसआरएच के विजयकांत व्यासकांत ने तीन मैच खेले हैं, जिसमें वो सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं। फाइनल में उनके खेलने के चांस ना के बराबर हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications