इस साल का आईपीएल ऑक्शन हर बार की तरह खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के लिए भी रोमांचक रहा। आठ आईपीएल फ्रैंचाइजी ने 14 वें आईपीएल सीज़न के लिए खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कुल 145.30 करोड़ रुपये खर्च किये। इस बार नीलामी ने शामिल 292 खिलाड़ियों में से मात्र 57 खिलाड़ियों को ही खरीददार मिले और अन्य कई बड़े खिलाड़ियों समेत अनसोल्ड रहे। हर ऑक्शन की तरह इस ऑक्शन में भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों के हाथ करोड़ों की धनराशि लगी, वहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गजों को कोई भी खरीददार नहीं मिला।यह भी पढ़ें: 4 प्रमुख खिलाड़ी जिनका नाम ऑक्शन लिस्ट में होने के बावजूद अनाउन्स नहीं किया गयाहमने कई बार देखा है कि कुछ टीमें महंगे खिलाड़ियों को ऑक्शन में दोबारा से सस्ते में खरीदने के लिए रिलीज करती हैं। इस ऑक्शन में भी कई ऐसे खिलाड़ी रहें, जो ऑक्शन में एक बार उन्हीं टीमों के द्वारा खरीदे गए जिनके लिए वो पहले कभी आईपीएल में खेल चुके थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं।5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 ऑक्शन में अपनी पुरानी टीमों के द्वारा खरीदे गए#5 डेनियल क्रिस्चियन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)Very excited to be (re)joining @RCBTweets !! Just a spring chicken last time, hopefully I can help us lift the trophy this time!! pic.twitter.com/lIXX9iUruW— Dan Christian (@danchristian54) February 18, 2021ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्चियन तीन साल की अनुपस्थिति के बाद 2020-21 बिग बैश लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण एक बार फिर उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। क्रिस्चियन आखिरी बार 2017 में राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे। क्रिस्चियन को इस सीजन बैंगलोर की टीम ने खरीदा है। क्रिस्चियन इससे पहले 2013 में भी आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।#4 नाथन कूल्टर-नाइल (मुंबई इंडियंस)नाथन कूल्टर-नाइलआईपीएल की मौजूदा विजेता टीम मुंबई इंडियंस के साथ नाथन कूल्टर-नाइल का रिश्ता काफी पुराना है। साल 2013 में मुंबई ने पहली बार इस ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी को खरीदा था। इसके बाद टीम से 6 सीजन दूर रहने के बाद मुंबई ने दोबारा से 2020 में कूल्टर-नाइल को ऑक्शन में 8 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। आईपीएल 2020 में कूल्टर-नाइल को ज्यादा मौके नहीं मिले और बड़ी धनराशि के कारण मुंबई ने उन्हें इस ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। हालांकि टीम ने उन्हें इस ऑक्शन में दोबारा से 5 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।