DC vs RR : 5 बड़े रिकॉर्ड जो आज के मैच में हो सकते हैं ध्वस्त, KL Rahul के निशाने पर होगा छक्कों का यह कीर्तिमान

दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (Image Credits: IPLt20 )
दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (Image Credits: IPLt20 )

5 Records Could Be Broken in DC vs RR Match: अरुण जेटली स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। एक तरफ दिल्ली जहां मुंबई के हाथों पिछले मैच में हार के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से नीचे खिसक गई थी तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान को आरसीबी से हार के बाद 2 पॉइंट्स का नुकसान झेलना पड़ा। अब दोनों टीमों की नजरें इस मैच में वापसी करके पॉइंट्स टेबल में ऊपर की ओर बढ़ने पर होंगी। अब खिलाड़ियों के बीच भी मैच में रिकॉर्ड्स को लेकर जंग होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड्स होंगे।

Ad

आइए देखते हैं इस मैच में बनने वाले 5 बड़े रिकॉर्ड

5.IPL में 200 छक्कों से 3 सिक्स दूर केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इस सीजन में जमकर बोल रहा है। उन्होंने 4 पारियों में 66 की औसत और 163.93 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। इस दौराना उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। केएल ने आईपीएल के 132 मैचों में 197 छक्के और 416 चौके जड़े हैं। अब केएल को 200 छक्के पूरे करने के लिए 3 सिक्स की जरूरत है।

4.टी20 में 150 छक्के पूरे करने के करीब अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में अपना दमखम दिखाने में सफल नहीं हो पाए हैं। अक्षर 4 पारियों में 159.52 के स्ट्राइक रेट से 67 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। अब अक्षर को टी20 में 150 छक्के पूरे करने के लिए 6 छक्कों की जरूरत हैं। उन्होंने 279 मैचों की 202 पारियों में 144 छक्के और 223 चौके जड़े हैं।

3. आईपीएल में 100 चौके पूरे करने की कगार पर रियान पराग

आरआर के बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। रियान पराग ने 76 मैचों में आरआर के लिए खेलते हुए 137.37 के स्ट्राइक रेट से 1338 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 94 चौके और 72 छक्के लगाए हैं। अब आईपीएल में रियान को 100 चौके पूरे करने के लिए बस 6 बाउंड्री की जरूरत है।

Ad

2.महीश तीक्ष्णा 200 विकेट पूरे करने से 2 शिकार दूर

आरआर के स्पिनर गेंदबाज का फॉर्म ठीक-ठाक रहा है। हालांकि वह गेंद से अपना इंपैक्ट डालने में सफल साबित नहीं हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 35.83 की औसत और 9.77 की इकॉनमी रेट से मात्र 6 बल्लेबाजों को ही अपनी फिरकी के जाल में उलझाया है। टी20 में तीक्ष्णा अब 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। उन्होंने 190 मैचों में 198 विकेट अपने नाम किए हैं।

1.आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी गेंद से इस सीजन में कई बल्लेबाजों का शिकार किया है। उन्होंने 5 मैचों में दिल्ली के लिए 11.20 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप को आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए बस 3 विकेट की जरूरत है। उन्होंने 89 मैचों में 25.77 की औसत और इकॉनमी रेट से 8.0397 विकेट अपने नाम किए हैं।

आज DC vs RR मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड

  • आईपीएल में 50 विकेट से 3 शिकार दूर तुषार देशपांडे

  • आईपीएल में 500 रन से 4 कदम दूर ट्रिस्टन स्टब्स
  • टी20 करियर में 250 छक्के पूरे करने से 7 सिक्स दूर नितीश राणा
  • अभिषेक पोरेल आईपीएल में 500 रन पूरे करने से 33 रन दूर

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications