5 Players Can Make Big Records RCB vs RR Match: आईपीएल के सीजन-18 में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सफर जारी है। आज, 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में लीग स्टेज का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 8 मैच खेले हैं। आरसीबी ने जयपुर में आरआर को 9 विकेट से मात दी थी।
आरसीबी के लिए घरेलू मैदान पर मैच जीतना थोड़ा मुश्किल साबित हुआ है। रजत पाटीदार की टीम को घर के सभी मैचों में हार झेलनी पड़ी है। पॉइंट्स टेबल में नेट रन-रेट के हिसाब से आरसीबी चौथे स्थान पर है। आरसीबी और आर के खिलाड़ियों के निशाने पर आज कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इस मैच में बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं।
5. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में रच सकते हैं इतिहास
आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 में अपने अनुभव का लोहा मनवाया है। मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सात मैचों में 25.12 की औसत और 7.73 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर को आईपीएल में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 4 और विकेट की जरूरत है। 183 मैचों में भुवनेश्वर ने 189 विकेट लिए हैं। पीयूष चावला 192 विकेट के साथ आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
4.महीश तीक्ष्णा 200 विकेट पूरे करने से 1 शिकार दूर
आईपीएल में आरआर के स्पिनर महीश तीक्ष्णा का फॉर्म ठीक-ठाक ही रहा है। हालांकि वह गेंद से अपना इम्पैक्ट डालने में सफल साबित नहीं हुए हैं। उन्होंने 8 मैचों में 41 की औसत और 9.56 की इकॉनमी रेट से मात्र 7 बल्लेबाजों को ही अपनी फिरकी के जाल में उलझाया है। टी20 में तीक्ष्णा अब 200 विकेट पूरे करने से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। उन्होंने 192 मैचों में 199 विकेट अपने नाम किए हैं।
3. टी20 में 150 विकेट पूरे करने की कगार पर जोश हेजलवुड
आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। आठ मैचों में उन्होंने 8.39 की इकॉनमी रेट और 20.16 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को अपने टी20 करियर में 150 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की जरूरत है। 115 मैचों में, उन्होंने 148 विकेट लिए हैं। उन्होंने टी20 में पांच बार एक मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
2. आईपीएल में 100 चौके पूरे करने की कगार पर रियान पराग
आरआर के बल्लेबाज रियान पराग आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। रियान पराग ने 78 मैचों में आरआर के लिए खेलते हुए 136.99 के स्ट्राइक रेट से 1385 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 98 चौके और 74 छक्के लगाए हैं। अब आईपीएल में रियान को 100 चौके पूरे करने के लिए बस 2 बाउंड्री की जरूरत है।
1.यशस्वी जायसवाल आईपीएल में पूरे करेंगे 2000 रन?
आरआर के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शुरू के कुछ मैचों में अच्छी प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन बाद में उन्होंने लय पकड़ ली। यशस्वी ने आठ पारियों में 307 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। यशस्वी को आईपीएल में 2000 पूरे करने के लिए 86 रनों की जरूरत है। यशस्वी ने आरआर के लिए में 1914 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 13 अर्धशतकूय पारियां खेली है।