5 Records Could Be Broken in LSG vs DC Match: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में लीग स्टेज के 40वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। दोनों ही टीमों ने सीजन 18 की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से ही की थी। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी।अब लखनऊ की टीम आज दिल्ली से अपनी पहली हार को जीत में बदलकर अपना पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगी। दोनों ही टीमों ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन दिल्ली ने अब कुल 7 मैच खेले हैं और लखनऊ 8 मैच खेल चुकी है। अब दिल्ली आज के मैच में 2 पॉइंट्स जोड़ने को बेकरार होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आज खिलाड़ियों में अपने प्रदर्शन को लेकर जंग होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के निशाने पर बड़े रिकॉर्ड्स होंगे।आइए देखते हैं आज LSG vs DC मैच में बनने वाले पांच बड़े रिकॉर्ड5.मिचेल मार्श आईपीएल में पूरे कर सकते हैं 1000 रनएलएसजी के दाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल मार्श को आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 36 रन की जरूरत है। आईपीएल के इस सीजन में एलएसजी के ओपनर बल्लेबाज का बल्ला जमकर गरजा है। इस सीजन में मार्श ने 42.71 और 167.97 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल की 7 पारियों में 299 रन बनाए हैं। आईपीएल की 43 पारियों में मिचेल मार्श ने 23.51 की औसत और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 964 रन बनाए हैं। मार्श के बल्ले से 43 पारियों में सात अर्धशतक आए हैं और 89 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।4.टी20 में 150 छक्के पूरे करने के करीब अक्षर पटेलदिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में अपना दमखम दिखाने में सफल नहीं हो पाए हैं। अक्षर 6 पारियों में 159.09 के स्ट्राइक रेट से 140 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 6 छक्के जड़े हैं। अब अक्षर को टी20 में 150 छक्के पूरे करने के लिए 2 छक्कों की जरूरत हैं। उन्होंने 281 मैचों की 204 पारियों में 148 छक्के और 228 चौके जड़े हैं।3.400 चौके पूरे करने की कगार पर एडेन मार्करमएलएसजी के ओपनर बल्लेबाज ने सीजन में शानदार फॉर्म दिखाया है। एलएसजी के लिए 8 मैचों में मार्करम ने 34.25 की औसत और 149.72 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं। इसमे तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। अब मार्करम टी20 में अपने 400 चौके पूरे करने से सिर्फ 4 बाउंड्री दूर हैं। उन्होंने टी20 की 180 पारियों में 396 चौके और 160 छक्के जड़े हैं।2.आईपीएल में 100 विकेट पूरे करेंगे कुलदीप यादवदिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपनी गेंद से इस सीजन में कई बल्लेबाजों का शिकार किया है। उन्होंने 7 मैचों में दिल्ली के लिए 14.58 की औसत और 6.25 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपने नाम किए हैं। कुलदीप को आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने के लिए बस 1 विकेट की जरूरत है। उन्होंने 91 मैचों में 25.88 की औसत और इकॉनमी रेट से 8.03 से 99 विकेट अपने नाम किए हैं। 14 देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।1.IPL में 500 रन पूरे करने के करीब केएल राहुलदिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इस सीजन में जमकर बोल रहा है। पहले मैच में केएल राहुल टीम में शामिल नहीं हो सके थे। अब आज अपनी पुरानी टीम एलएसजी के खिलाफ राहुल बल्ले से धावा बोल सकते हैं। राहुल पारियों में अब तक 53.20 और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं। अब राहुल के आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 51 रनों की जरूरत हैं। राहुल ने 138 मैचों की 129 पारियों में 4,949 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.82 और स्ट्राइक रेट 135.70 का रहा हैस जिसमें 4 शतक और 39 अर्धशतक आए हैं।