5 Overseas players IPL Debut: 10 दिनों बाद 22 मार्च को आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमों की तैयारियां लगभग पूरी होने जा रही है। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 13 वेन्यू पर 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के साथ होगा।मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। आईपीएल में खिलाड़ियों को टीमों में शामिल होने के लिए अच्छी खासी रकम दी जाती है, जिसके चलते वह लगी में शामिल होने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि 5 कौन से विदेशी खिलाड़ी हैं, जो पहली बार आईपीएल में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।5.मैथ्यू ब्रीटजकेआईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स LSG (एलएसजी) ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को 75 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। 26 साल के बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीटजके ने द. अफ्रीका की टीम के लिए 10 टी20 मैचों में 122.76 के स्ट्राइक रेट से 1 अर्धशतक के साथ 151 रन बनाए हैं। इसके अलावा ब्रीटजके SAटी20 लीग का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है।4.जोस इंग्लिसपंजाब किंग्स PBKS (पीबीकेएस) ने 2.60 करोड़ रुपये की महंगी रकम देकर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को अपनी टीम में शामिल किया था। जोस इंग्लिस बिग बैश लीग और मेजर क्रिकेट लीग का अहम हिस्सा रह चुके हैं। इंग्लिस ने सबसे छोटे फार्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 29 मैच खेले हैं। उन्होंने 28 पारियों में 156.88 के स्ट्राइक रेट से कुल 706 रन बनाए हैं। इसमें उनके दो शतक भी शामिल हैं।3.जैकब बेथेलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB (आरसीबी) ने इंग्लिश ऑलराउंडर जैकब बेथेल को 2.60 करोड़ की रकम में टीम में शामिल किया है। 21 साल के युवा बल्लेबाज ने टीम के लिए 10 टी20 मौचों की 9 पारियों में 147.36 के स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतक के साथ 196 रन बनाए हैं। जैकब आईपीएल से पहले बिग बैश लीग का हिस्सा रह चुके हैं। अब देखना होगा कि जैकब का आरसीबी में शामिल होने टीम के लिए कारगार साबित हो पाता है या नहीं।2.कमिंदू मेंडिससनराइजर्स हैदराबाद SRH (एसआरएच) ने श्रीलंका के बल्लेबाज कमिंदू मेंडिस को अपनी स्क्वॉड में शामिल किया। 26 साल के श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने अपनी टीम के लिए अब तक कुल 23 मैच खेले हैं। उ्होंने 122.50 के स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतक के साथ 21 पारियों में 351 रन बनाए हैं। इस दौरान नाबाद 65 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है और 9 पारियों में मेंडिस ने 2 विकेट भी अपने नाम किए हैं। । इससे वह लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैँ।1.रयान रिकेल्टनमुबई इंडियंस MI (एमआई) ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम के 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 134.87 के स्ट्राइक रेट से कुल 263 रन अपने बल्ले से निकाले हैं। टी20I में 76 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। रयान ने एसए20 लीग और मेजर लीग क्रिकेट में भी हिस्सा लिया है।