5 Records Could Be Broken in MI vs CSK Match: आईपीएल 2025 में आज वानखेड़े स्टेडियम में दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लीग स्टेज का 38वां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई ने पिछले तीन मैचों में शानदार जीत हासिल की है तो वहीं मुंबई ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की। अब आज के मुकाबले में सीएसके की नजरें मुंबई के जीत के अभियान पर रोक लगाकर अपनी वापसी पर होंगी। वहीं, एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हुए नजर आएंगे। कप्तानों के साथ-साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों का भी एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला होगा। एमआई और सीएसके के खिलाड़ियों के निशाने पर आज कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।
आइए देखते हैं आज के मैच में बनने वाले पांच बड़े रिकॉर्ड।
5. 200 IPL चौके पूरे करने से 2 बाउंड्री दूर हार्दिक पांड्या
कप्तान हार्दिक पांड्या ने IPL 2025 में ऑलराउंडर प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। पांच पारियों में उन्होंने 170.49 की स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाजी से उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। पांड्या को अपने IPL करियर में 200 चौके पूरे करने के लिए दो चौके की जरूरत है। 143 मैचों (133 पारियों) में उन्होंने 198 चौके और 142 छक्के लगाए हैं।
4.100 चौके पूरे करने के करीब शिवम दुबे
सीएसके के बल्लेबाज शिवम दुबे ने पिछले मैच में एळएसजी के खिलाफ इकाना स्टेडियम में 37 गेंदों में नाबाद 43 रन की मैच विनिंग पारी खेली। वह इस मैच में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एलएसजी के खिलाफ इस पारी में तीन चौके जड़े थे। आईपीएल 2025 में दुबे ने सात पारियों में 128.57 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं, जिसमें नौ छक्के और 13 चौके शामिल हैं। दुबे को सीएसके ने इस सीजन में अधिकतर मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा है। दुबे को आईपीएल में 100 चौके पूरे करने के लिए एक और चौकों की जरूरत है। आईपीएल में 68 पारियों में उन्होंने 99 चौके और 110 छक्के लगाए हैं। टी20 में दुबे को 200 छक्के पूरे करने के लिए 4 और सिक्स की जरूरत है।
3.लसिथ मलिंगा की बराबरी करेंगे जसप्रीत बुमराह?
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में तीन पारियों में 47 की औसत और 7.83 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट लिए हैं। उन्हें आईपीएल में लसिथ मलिंगा की बराबरी करने के लिए 3 और विकेट की जरूरत है। बुमराह ने 136 मैचों में 22.80 की औसत और 7.31 की इकॉनमी रेट से 167 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 19.79 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 170 विकेट लिए हैं।
2.रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं शिखर धवन का रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में अब तक का सफर बेहद निराशाजनक रहा है। 6 पारियों में रोहित ने 13.66 की औसत और 143.85 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए हैं, जिसमें 26 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। अब अगर आज के मैच में रोहित बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रोहित को 60 रन की जरूरत है। रोहित ने 258 पारियों में 29.30 की औसत और 131.28 की स्ट्राइक रेट से 6,710 रन बनाए हैं। धवन ने अपने आईपीएल करियर का अंत 221 पारियों में 35.25 की औसत और 127.14 की स्ट्राइक रेट से 6,769 रनों के साथ किया।
1.टी20 में 350 छक्के पूरे करने के करीब एमएस धोनी
एमएस धोनी को टी20 में 350 छ्क्के पूरे करने के लिए 4 छक्कों की जरूरत है। रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं और अब इस सीजन के बाकी मैचों के लिए सीएसके के कप्तान एमएस धोनी है। पिछले मैच में एलएसजी के खिलाफ धोनी ने मैच विनिंग पारी खेली। टी20 में धोनी ने 398 मैचों की 349 पारियों में 346 छक्के और 527 चौके जड़े हैं। इसमें आईपीएल के 373 चौके और 260 छक्के शामिल हैं।