आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का बल्ला खामोश रहा है और उन्होंने अभी तक उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। जडेजा के खराब प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक बल्ले के साथ जडेजा का खराब प्रदर्शन साफ़ संकेत हैं कि उन पर कप्तानी का दबाव है।चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन रविंद्र जडेजा की अगुवाई में कुछ खास नहीं रहा है और टीम ने अपने सात में से महज दो मैच ही जीते हैं। वहीं जड्डू के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस दौरान 18.20 की औसत और 119.74 के स्ट्राइक रेट से महज 91 रन ही बनाये हैं।पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने वाली सीएसके का सामना सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडिम में पंजाब किंग्स से है।मुकबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने जडेजा की खराब फॉर्म को लेकर कहा,जडेजा बल्ले से जूझ रहे हैं, जो अच्छा संकेत नहीं है। उनके लिए प्रदर्शन करना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर वह इसी तरह से नाकमायब होते हैं, तो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चीजें बेहद कठिन हो जाएंगी। उन पर कप्तानी का दबाव साफ दिख रहा है।आकाश चोपड़ा ने PBKS के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ से अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीदChennai Super Kings@ChennaiIPLLa Galleria 📸! More clicks bit.ly/3kbgdlo#WhistlePodu #Yellove 🦁4620290La Galleria 📸! More clicks 👉 bit.ly/3kbgdlo#WhistlePodu #Yellove 🦁 https://t.co/MIkGJlJJiuपिछले सीजन ऑरेंज कैप जीतने वाले रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से महज एक अच्छी पारी ही मौजूदा सीजन में देखने को मिली है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रन बनाये थे।चोपड़ा के अनुसार गायकवाड़ के पास PBKS के खिलाफ के खिलाफ अच्छा करने का एक शानदार मौका है। उन्होंने कहा,रुतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उनके इस मैच में सफल होने की काफी संभावनाएं हैं क्योंकि विपक्ष के पास वैभव अरोड़ा जैसे खिलाड़ी हैं। बेशक कगिसो रबाडा और अर्शदीप हैं, लेकिन गेंदबाजी ठीक ही है। गायकवाड़ ने पिछली बार पंजाब के खिलाफ स्कोर नहीं किया था, लेकिन इस बार चीजें अलग हो सकती हैं।इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि चेन्नई ने अभी तक बल्ले के साथ अच्छा किया है। 44 वर्षीय ने कहा,रॉबिन उथप्पा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैं अंबाती रायडू के बल्लेबाजी क्रम को नहीं समझ पा रहा हूं, लेकिन उन्होंने रन भी बनाए हैं। शिवम दुबे ने भी कुछ महत्वपूर्ण योगदान दिया है।